बिहार के अररिया में एक सड़क हादसे में परीक्षा देने कॉलेज जा रही छात्रा की मौत हो गयी. घटना अररिया फारबिसगंज मार्ग में एनएच 27 पर गोढ़ी चौक के समीप की है. युवती को बाइक पर बैठाकर उसके पिता कॉलेज लेकर जा रहे थे. जहां बीए फाइनल इयर की परीक्षा में युवती को शामिल होना था. लेकिन कॉलेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. हादसे में युवती की मौत हो गयी जबकि उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हैं.
बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर
अररिया फारबिसगंज मार्ग में एनएच 27 पर गोढ़ी चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता व पुत्री को रौंद दिया, जिससे पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल का इलाज किया जा रहा है.
ALSO READ: Video: अपने पिता नीतीश कुमार के लिए निशांत की अपील, देखिए कैमरे के सामने सीएम के लिए क्या कुछ बोले…
युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है. मृत युवती की पहचान फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अमहरा पंचायत के बाघमारा वार्ड संख्या 03 निवासी मनोज कुमार मंडल की 18 वर्षीय बेटी पुष्पा कुमारी बताई जा रही है.
पिता के साथ एग्जाम देने निकली थी युवती, फाइनल इयर का था पेपर
घटना को लेकर जानकारी देते हुए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने बताया कि फारबिसगंज अमहारा पंचायत के बागमारा वार्ड संख्या तीन निवासी मनोज कुमार मंडल अपनी बेटी को बीए पार्ट 3 की परीक्षा दिलाने के लिये मोटरसाइकिल से अररिया कॉलेज अररिया जा रहे थे. जैसे ही वह गोढ़ी चौक के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार पिता व पुत्री को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही पुत्री पुष्पा की मौत हो गयी. जबकि पिता मनोज मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है की मृतका फारबिसगंज कॉलेज में बीए पार्ट 3 की छात्रा थी. जिसका परीक्षा सेंटर अररिया कॉलेज अररिया पड़ा था. वह अपने पिता के साथ परीक्षा देने जाया करती थी.