24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

199 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

फोटो:-1- पुलिस गिरफ्त में जब्त कफ सिरप व आरोपी.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना के कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज- नरपतगंज मुख्य मार्ग एनएच 27 के रामपुर ओवर ब्रिज व पेट्रोल पंप के बीच में छापेमारी कर स्कूटी सवार एक व्यक्ति को 199 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम 28 वर्षीय कामरान उर्फ कारू पिता मो जफरुल हरियाबाड़ा वार्ड संख्या 10 थाना अररिया आरएस जिला अररिया निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप ले जायी जा रही है. सूचना के सत्यापन को लेकर जब छापामारी की गयी तो लाल रंग की स्कूटी पर कोडिनयुक्त कफ सिरप लोड कर एक व्यक्ति जा रहा था. जिसे गिरफ्तार करते हुए स्कूटी व उस पर लोड 199 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप को जब्त कर लिया. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

छह लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे शराब बनाने व शराब तस्करी व शराब पीने वाले लोगों की धर-पकड़ के लिए फारबिसगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र में लगातार गहन छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में गुरुवार की रात थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर से सटे ढोलबज्जा पंचायत के बाबा चौक के समीप एक स्थान पर छापामारी कर 06 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें