14-प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर वार्ड संख्या 07 में मजदूरी के रुपये मांगने गये 65 वर्षीय बुजुर्ग पर मारपीट करते हुए संवेदक ने ईंट से हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग घायल हो गया. घटना के बाद घायल पीड़ित ने अररिया आरएस थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. हृदयपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग फूल कुमार मंडल पिता बासुदेव मंडल ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि गांव का ही प्रमोद कुमार मंडल 03 माह पूर्व उसे काम कराने के लिए पंजाब लेकर गया था. कुछ दिन काम करवाने के बाद बिना पैसे दिए ही उसे वापस घर भेज दिया. गत शुक्रवार को जब वह मजदूरी का रुपये मांगने संवेदक प्रमोद कुमार मंडल के घर स्थानीय गांव गया तो गाली-गलौच व मारपीट करते हुए उसके मुंह व चेहरा पर ईंट से वार कर घायल कर दिया. किसी पीड़ित मजदूर का जबड़ा भी टूट गया है. जब पीड़ित मजदूर का पुत्र घटनास्थल पर उसे छुड़ाने पहुंचा तो प्रमोद कुमार मंडल ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसके पॉकेट से 10 हजार रुपये छीन लिये. इतना ही नहीं प्रमोद कुमार मंडल, मिट्ठू मंडल पिता प्रमोद मंडल, फुलेन मंडल, किशन मंडल पिता अमोद मंडल ने धमकी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है