फोटो-3- इलाजरत नाबालिग लड़की प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर में नाबालिग लड़की के साथ गांव के दबंगों के द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित लड़की की मां भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया कि मेरी 12 वर्षीय को गुरुवार की देर शाम दुकान से राशन का सामान लेकर अपने घर सड़क होकर आ रही थी. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अनमोल मेहता, पिता हिराई मेहता से पूर्व में विवाद हुआ था. जो पड़ोस के ही रहने वाले हैं. मेरी पुत्री जब अनमोल मेहता के घर के सामने आई तो अनमोल मेहता व उनकी पत्नी रानी देवी ने मेरी पुत्री को पकड़कर जमीन पर पटक दिया. बेरहमी से लाठी डंडे से पीटने लगा. जिससे मेरी पुत्री गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई. वहीं प्रमिला देवी, पति घोताय ऋषिदेव, पूनिया देवी पति संजय ऋषिदेव व अन्य लोगों के द्वारा बीच बचाव कर मेरी पुत्री को जान से मारने से बचाया गया. ग्रामीणों के द्वारा मुझे सूचना दिया गया कि आपकी पुत्री को किसी ने बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया है. जिसे परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती करायी. जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया नाबालिग लड़की के साथ मारपीट को लेकर पीड़िता की मां के द्वारा आवेदन दिया गया है. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी. ————————————————— शराब के नशे में एक गिरफ्तार प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा पुलिस ने गुरुवार की संध्या मरातीपुर वार्ड संख्या 07 से शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उमेश शर्मा, पिता स्व रामदेव शर्मा का उप स्वास्थ्य केंद्र कुआड़ी में मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई. इसके साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————————— आपसी विवाद में एक घायल प्रतिनिधि, पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में आपसी विवाद को लेकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला बेबी खातून का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल महिला का प्राथमिकी उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज पीएचसी पलासी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ————————————————– सड़क दुर्घटना में चार घायल प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति शुक्रवार को घायल हो गये. घायलों में बरहट गांव का मंजुर, कबैया गांव का अबुबकर, बिलातीबाड़ी गांव के कलाम, फरसाडांगी गांव का गोजनूर शामिल हैं. चारों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————————————————— सर्पदंश से दो बेहोश, इलाज जारी प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव के दो व्यक्ति को सर्पदंश के शिकार हो गये. जिससे दोनों व्यक्ति बगाबाड़ी गांव के डोमनी व मालद्वार गांव का संतोष कुमार बेहोश हो गये. परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————————- महिला ने किया विषपान प्रतिनिधि, पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव की सोना देवी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर विषपान कर ली. जिससे महिला बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है