जोकीहाट. अररिया जोकीहाट नेशनल हाईवे 327 ई पर शुक्रवार को भेभड़ा चौक के निकट तेज गति से बहादुरगंज की ओर जा रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ऑटो पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों व पूर्व सांसद सरफराज आलम की मदद से सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृत ऑटो चालक था जो रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बौंसी का रहनेवाला यूनुस है. जबकि घायलों की पहचान की जा रही है. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस क़ब्जे में कर लिया है. घटनास्थल पर लोगों की इस दौरान भीड़ लग गयी.
मवेशी व्यापारी हत्याकांड मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
11- परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के अररिया- रानीगंज मुख्य मार्ग कजरा पुल के समीप बुधवार की अहले सुबह पलासी थाना क्षेत्र के पचैली पंचायत के बरबन्ना वार्ड संख्या एक निवासी 40 वर्षीय मवेशी व्यापारी बाबुल अख्तर को गोली मारकर तीन हथियारबंद अपराधी ने मौत का घाट उतार दिया था. डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गया था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अररिया – रानीगंज मुख्य मार्ग घटनास्थल पर शव को रखकर सड़क जामकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. मामले की सूचना पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार रंजन सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों के काफी समझाने – बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए थे. घटना के दो दिन बाद भी इस हत्याकांड में पुलिस का हाथ खाली है,जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी पनपने लगी है.थानाध्यक्ष संजय कुमार की मानें तो जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है