24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंबू बैरियर ऑटो की ठोकर से क्षतिग्रस्त

घंटों बाधित रहा आवागमन

फोटो -23- प्रतिनिधि, फारबिसगंज गुरुवार की शाम जोगबनी से कटिहार के तरफ जा रहे मालगाड़ी को पास करने के लिए गेट मैन अमरेंद्र कुमार गेट को गिरा रहे थे. तभी पश्चिम दिशा से तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने संपार फाटक के बंबू बैरियर में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बंबू बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया. बंबू बैरियर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मालगाड़ी सुभाष चौक पर लगभग 01 घंटे तक खड़ी रही जिसके कारण रेलवे संपार फाटक के दोनो तरफ जाम लग गया लोग परेशान हो गये. मालगाड़ी 04 बज कर 50 मिनट पर पहुंची व 05 बज कर 38 मिनट पर प्रस्थान की. इधर घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह,आरपीएफ जवान कृष्णानंद कुमार सुभाष चौक रेलवे संपार फाटक केजे 65 पर पहुंच कर संपार फाटक के बंबू बैरियर में ठोकर मारने वाले ऑटो बीआर 38 एफ 1089 को जब्त करते हुए उसके चालक राजू कुमार यादव पिता मोहन यादव पोसदहा वार्ड संख्या 08 नरपतगंज निवासी को हिरासत में ले लिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि शशिधर सिंह सदलबल सुभाष चौक पहुंच कर बैरियर के दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों व लोगों को रेलवे ट्रेक को पार करने से रोकते रहे. इस बीच जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या 07546 व जोगबनी- सहरसा ट्रेन संख्या 13212 को भी पास कराने में गेट मैन का सहयोग करते रहे. समाचार प्रेषण तक क्षतिग्रस्त हुए संपार फाटक के बंबू बैरियर को रेल कर्मी दुरुस्त करने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें