प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिये कई निर्देश फोटो-3-समन्वय बैठक में बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड स्तरीय पदस्थापित पदाधिकारी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने व उनके अधिकार क्षेत्र के निर्माण करने पर बल दिया गया. बीडीओ परवेज आलम ने विभिन्न विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यक्रम की गहन समीक्षा की. बैठक में बीडीओ ने प्रखंड में विभिन्न विभागों के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति में सदस्य सचिव बीडीओ होते हैं. प्रखंड व अंचल स्तर पर अलग-अलग विभागों की संचालित योजनाओं का क्रियांवयन, राजस्व संग्रहण व विधि-व्यवस्था के लिए पदाधिकारी नियुक्त हैं. आपसी समन्वय नहीं होने के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. मौके पर अंचलाधिकारी मनीष कुमारी चौधरी, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता विमल कुमार साहा, मनरेगा पीओ संजीव कुमार सुमन, सहकारिता पदाधिकारी अभिराम सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार, पशुपालन विभाग के डीइओ हेमचंद्र कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार, जीविका के बीपीएम समिउल हसन, महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी, कृषि से रंधीर कुमार, प्रखंड समन्वयक रमण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे. ———– धूमधाम से मनायी महाकवि तुलसी दास की जयंती फोटो-4- दीप प्रज्ज्वलित करते विद्यालय के शिक्षक. जोगबनी. शनिवार को राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटेलनगर जोगबनी परिसर में महाकवि तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गयी. वहीं तुलसीदास जी के तैल चित्र के सामने विद्यालय के प्रभारी मनीष जी, वरिष्ठ आचार्य राजेंद्र जी व दीपक जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण किया गया. इस पावन दिन को विद्यालय के बाल भारती व किशोर भारती के बच्चों ने बड़े हर्ष के साथ मनाया. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने बेहतरीन निबंध पाठ किया जिनकी बातों ने सभी के दिल को छू लिया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा गाए गए मीठे-मीठे भजनों व गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया.इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य व दीदी जी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है