जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, अधिकारियों को दिलाई शपथ फोटो-10-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते जिलाधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विवाह मुक्त अररिया अभियान का शुभारंभ बुधवार को किया गया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. इसके उपरांत समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बाल विवाह मुक्त अररिया के निर्माण को लेकर अपने स्तर से हर संभव सहयोग की शपथ अधिकारियों को दिलायी गयी. जिलाधिकारी ने बाल विवाह पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान संचालित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. वैसे चिह्नित इलाके जहां आज भी यह कुप्रथा चलन में है. ऐसे इलाकों में विशेष जागरूकता कैंप आयोजित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिया. इसमें स्थानीय धर्मगुरु व प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल करने के लिए निर्देशित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता क्षेत्र में कहीं भी बाल विवाह संबंधी मामलों की तत्काल सूचना स्थानीय मुखिया व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित थाना के बाल कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व जिलास्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण के इकाई को उपलब्ध करायें. बाल विवाह निरोध के लिये जिलाधिकारी ने टॉल फ्री नंबर 1098 टॉल फ्री नंबर व 181 को व्यापक पैमाने पर प्रचारित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीआरओ, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे. ————————————– बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत न्यायिक पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला फोटो:-11-कैंडल मार्च की अगुवाई करते प्रभारी प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश. प्रतिनिधि, अररिया बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से बुधवार को न्यायमंडल अररिया में भी केंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च न्यायमंडल अररिया के प्रभारी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी की अगुवाई में निकला गया. कैंडल मार्च कोर्ट परिसर से बाहर निकलकर सुभाष बाजार होते पुनः कोर्ट परिसर के डीएलएसए कार्यालय के समीप संपन्न हुआ. मालूम हो कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान 27 नवंबर 2024 से विज्ञान भवन नई दिल्ली में बच्चों में महिलाओं के बीच में जागरूकता व बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए किया जा रहा है. मौके पर दर्जनों न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. ………… स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों के बीच होगी प्रतियोगिता अररिया.राष्ट्रीय एड्स संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 से 17 साल आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को एचआईवी सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य विषयों पर जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 29 नवंबर को रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन टाऊन हॉल अररिया में किया जायेगा. प्रतियोगिता सुबह 10 बजे आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 08, 09 व 11 के वैसे छात्र व छात्राएं भाग लेंगे जो प्रखंड स्तर पर पूर्व में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित हुए हैं. रेड रिबन प्रतियोगिता में एड्स, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य जागरूकता, स्वास्थ्य, खेलकूद, समसामयिक व राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है