फोटो-15- घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पंजरकट्टा स्थित गेरवा नदी के समीप गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित बाइक सवार हाइवे की रेलिंग से जा टकरायी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने विभिन्न बिंदूओं पर मामले की जांच शुरू की. दुर्घटना के बाद युवक का शव इतना क्षत-विक्षत हो चुका था कि युवक की पहचान सुनिश्चित होने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया. मृतक का पहचान फारबिसगंज के सिरसिया वार्ड एक निवासी बिंटू सादा पिता शिवलाल सादा के रूप में की गयी है. जानकारी अनुसार बिंटू सादा गुरुवार शाम स्प्लेंडर बाइक से नरपतगंज से अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में वे दुर्घटना के शिकार हो गये. मामले में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. ——— सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कराएं बीएलओ: बीडीओ पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीडीओ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सिकटी व जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ ने भाग लिया. बैठक में बूथों के भौतिक सत्यापन, बूथों के अक्षांश व देशांतर, निर्वाचक सूची का हैडर शुद्धिकरण, मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने व नाम व पता में सुधार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस क्रम में बीडीओ आदित्य प्रकाश ने मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची तैयार करने की भी जानकारी दी. उन्होंने 1400 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों को बगल वाले मतदान केंद्रों में स्थानांतरित करने व फिर नया सहायक मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने सभी बीएलओ को घर घर जाकर मतदाता सूची में सुधार के लिये निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. साथ ही 29 अक्तूबर से 29 नवंबर तक दावा आपत्ति ली जायेगी. इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में प्रेम प्रकाश दास, राजेंद्र कुमार, निवास झा, नीतीश कुमार, मंजीत कुमार, विकास कुमार, मसूद आलम, प्रकाश कुमार विश्वास, संतोष यादव, बालेश्वर यादव, जावेद आलम, रजनीकांत झा, मंजूर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है