जोकीहाट. जोकीहाट अररिया नेशनल हाईवे 327 ई पर बौरिया चौक के निकट रविवार की सुबह ट्रक में लगी ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसपर सवार दूसरा युवक घायल हो गया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवे जाम कर दिया. भाग रहे ट्रक नंबर बीआर 11 जे 6222 को पकड़ कर जोकीहाट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने जाम कर रहे लोगों को मुआवजा व आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत व्यक्ति का नाम मोसब्बिर आलम, पिता जमशेद आलम, 25 वर्ष, वार्ड 12, ग्राम बौरिया, पंचायत सिमरिया, थाना जोकीहाट का रहने वाला था, जबकि मृतक के छोटे भाई दिलशाद, उम्र 08 वर्ष को घायल अवस्था में सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार अपनी पत्नी को अस्पताल में देखने छोटे भाई के साथ बाइक पर जोकीहाट जा रहे थे. इस बीच बौरिया पुल के निकट बीच सड़क पर गलत तरीके से खड़ी ट्रक के पीछे बाइक टकरा गयी. इससे बाइक सवार मोसब्बिर आलम की मौत हो गयी. ट्रक में यूरिया लोड है जो जोकीहाट के किसी व्यवसायी को पहुंचाने जा रहा था. मुखिया प्रतिनिधि अख्तर आलम, समिति प्रतिनिधि फिरोज आलम, अब्दुल वदूद सहित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है. मौत के बाद बौरिया गांव में मातम व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ————— शौचालय निर्माण पर ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी भरगामा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन के शौचालय निर्माण में अनियमितता पर ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी बेरोकटोक निर्माण कार्य कराया जा रहा है. प्रखंड की रामपुर आदि पंचायत के सभागार भवन के समीप में निर्माणाधीन शौचालय निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा कार्यालय व डाटा सेंटर के समीप शौचालय निर्माण हो रहा है. जहां पदाधिकारी का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद भी निर्माण कार्य में तीन नंबर का ईंट व सीमेंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. वहीं मिट्टी युक्त उजला बालू में सीमेंट भी गुणवत्ताविहीन देने का आरोप लगाया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि संवेदक द्वारा निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया उजला बालू व घटिया ईंट की जानकारी मुझे नहीं मिली है. निर्माण स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है