परिजन ने हाथ-पांव में रस्सी बांधकर नदी में फेंकने व हत्या का लगाया आरोप फोटो-8-नरपतगंज थाना में मृतक का परिजन की भीड़ प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के बड़हरा पंचायत स्थित बरदाहा गांव के सुरसर नदी बेलघाट पर बुधवार की संध्या 15 वर्षीय किशोर का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. नदी से जब शव को निकाला गया तो उसके हाथ कमर से रस्सी बंधी हुई थी. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. सूचना पर अपर थाना अध्यक्ष विमलेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सुपुर्द कर दिया. मृतक 15 वर्षीय मो इजहार पिता नईमुद्दीन नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 का निवासी बताया जा रहा है. घटना को लेकर मृतक की मां ने गांव के ही लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिक के अनुसार उसका मृतक बेटा दो दिन पूर्व घर के समीप खेत देखने गया हुआ था. इस दौरान बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या 05 निवासी राजेश यादव व विनोद यादव खेत में फसल चरा रहा था. जब उसके बेटे ने विरोध किया तो उसे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. बुधवार को उसका बेटा इजहार घर से निकला. उसके बाद वापस लौटकर नहीं लौटा. चारों तरफ खोजबीन करने के बाद नदी में मृतक बेटे का शव बरामद हुआ. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. —————- 1080 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार फोटो-7-जब्त शराब. नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर विद्यालय के समीप से 1080 बोतल लावारिस हालात में नेपाली शराब जब्त की. जानकारी अनुसार शराब तस्कर के द्वारा नेपाल से भारी मात्रा में शराब चैनपुर विद्यालय के समीप जमा की थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए 1080 बोतल नेपाली शराब जब्त की. वहीं तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लावारिस हालात में 1080 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया है. मामले में अज्ञात तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है