प्रतिनिधि, अररिया. शहर के बस स्टैंड स्थित एबीसी नहर में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. शव मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. शव मिलने की सूचना नगर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक युवक की पहचान शहर के एबीसी नहर किनारे वार्ड 16 के रहने वाले हरेंद्र मलिक के 34 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार मल्लिक उर्फ बनठहा के रूप में की जा रही है. धूमधाम से मनाया परमाराध्या श्रीश्री बड़मां का 131वां जन्मदिवस उत्सव फारबिसगंज. परमप्रेममय श्रीश्रीठाकुर के मंदिर सह सत्संग केंद्र फारबिसगंज में श्रीश्रीठाकुर जी की लीलासङ्गिनी श्रीश्रीबड़मां का शुभ 131वां जन्मदिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों सत्संगियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुभारंभ सामूहिक प्रार्थना से हुई. उसके बाद विभिन्न धर्मग्रंथों के पाठ के पश्चात सत्संग व नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें कौशल भगत, भानुदा, सोनी देवी, पूजा देवी व मोनिका भगत द्वारा एक से एक भजन प्रस्तुत किए गए. वहीं स्वस्ति सुंदरी दे व स्थानीय ऋत्विक समीर दा द्वारा श्रीश्रीबड़मां के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. मौके पर समीर कुमार दे, विजयकांत झा, ब्रजेंद्र नारायण सिंह, हीरालाल दास, वीरेंद्र मंडल ,राजाराम राय, पुनीत अग्रवाल, विजय भगत ,रंजीत कुमार दास, कपिल केसरी, दिलीप राय, कामेश्वर शर्मा, कानू दे ,रविनदर शर्मा, कौशल भगत, बैद्यनाथ राय सहित अन्य सत्संग प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है