17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी को चाकू मार 40 हजार रुपये की छिनतई

शहर के फैंसी मार्केट के समीप एक बाईक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

फारबिसगंज. शहर के सदर रोड से दुकान बढ़ा कर साइकिल से घर जा रहे एक व्यवसायी के हाथ में बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल दिया. इसके बाद व्यवसायी से लगभग 40 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में चल रहा है. घायल व्यवसायी का नाम 55 वर्षीय मो नौशाद आलम पिता स्वर्गीय मो अय्यूब दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 11 निवासी हंै. उक्त व्यवसायी शहर के सदर रोड में अवस्थित सीमांचल ट्रेडर्स नामक जेनरल स्टोर के प्रोपराइटर हैं. व्यवसायी ने बताया कि प्रतिदिन के तरह बुधवार की रात भी वे अपने दुकान को बंद कर दुकानदारी का रुपया व सब्जी थैला में रख कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही फैंसी मार्केट के समीप पहुंचे एक बाईक पर सवार दो अज्ञात अपराधी पीछे से तेजी से आया और तेजी से हाथ में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल करते हुए गोली मार देने की बात कहते हुए हाथ से थैला छीन कर पटेल चौक के तरफ भाग गया. बताया कि बाइक चला रहा एक अपराधी मुंह को ढंके हुए था जबकि दूसरे का मुंह खुला था. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि थैले में दुकानदारी का लगभग 40 हजार रुपया था. जब उन्होंने हल्ला किया तो लोग दौड़ कर पहुंचे और ईलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के अनि आदित्य किरण,अमित राज अस्पताल पहुंच कर घायल व्यवसायी से घटित घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गये. यही नहीं व्यवसायी को अपराधियों के द्वारा चाकू मार घायल कर दिये जाने की जानकारी मिलते ही पूर्व वार्ड पार्षद राजा अली,अशफाक आलम डॉन,सरफराज आलम,वार्ड पार्षद फिरोज आलम उर्फ सलमान,इजहार आलम,जदयू नेता रमेश सिंह,बेलाल अली,आफताब आलम विनोद साह सहित बड़ी संख्या शहर के व्यवसायी व समाजसेवी अस्पताल पहुंचे. घायल व्यवसायी के स्वास्थ्य का हाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें