फोटो:-15- कार्यक्रम में मौजूद एसडीओ व अन्य. फारबिसगंज. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पहली बार एक दिवसीय चैट जीपीटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें फारबिसगंज अनुमंडल के छह से आठ शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन एसडीओ शैलजा पांडये के मार्ग दर्शन में किया गया. इस संबंध में डायट के प्राचार्य आफताब आलम ने बताया कि बुधवार को आयोजित चैट जीपीटी कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए एसडीओ शैलजा पांडे के द्वारा प्रशिक्षुओं से आज के समय को देखते हुए एआई, चैट जीपीटी जैसे चीजों का उपयोग विद्यालय सहित शैक्षणिक गतिविधियों में किस प्रकार दैनिक जीवन में किया जा सकता हैं. इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही प्रशिक्षुओं को फीडबैक की भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर डायट के प्राचार्य अफताब आलम,आईसीटी व्याख्याता नीतीश कुमार, साधनसेवी प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ———– कल्याण कोष की राशि बढ़ोतरी में सभी अधिवक्ता सहयोग करें: विनोद प्रसाद फोटो:-16- कल्याण कोष की बैठक में उपस्थित अधिवक्ता. अररिया. न्यायमंडल के जिला अधिवक्ता संघ स्थित लॉयर्स हॉल में बुधवार को कल्याण कोष में राशि बढ़ोतरी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने की. बैठक में कल्याण कोष से संबंधित मामलों को लेकर संघ पदाधिकारियों व अधिवक्ता सदस्यों के साथ बातचीत किया गया. कल्याण कोष में राशि बढ़ोतरी पर गहन चर्चा कर कई आवश्यक निर्णय भी पारित किया गया. जिला अधिवक्ता संघ कल्याण कोष के वर्तमान संयोजक हरिश्चन्द्र चौहान (अधिवक्ता) ने संघ के सभी विद्वान अधिवक्ताओं से अपील किया कि वे शपथपत्र के दौरान शपथपत्र फॉर्म का व्यवहार जरूर करें. इस बात को उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने आश्वस्त करते हुए विश्वास दिलाया कि जुलाई माह के अपेक्षा अगस्त माह में शपथपत्र फॉर्म की बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि होगी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मो मंजूर आलम ने भी कई कारगर सुझाव दिए. जिसे करतल ध्वनि से सराहा गया. मोके पर वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद, अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, पूर्व अध्यक्ष मो मंजूर आलम, पूर्व महासचिव जागेश्वर भगत, संजीव कुमार सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष असित कुमार वर्मा, अंकेक्षक विनीत प्रकाश, राजेंद्र चौधरी, ठाकुर शंकर कुमार, विकास कुमार पासवान, मो नोशाद आलम, सुरेंद्र मंडल, चंदन कुमार, वसंत कुमार रॉय, ललित मंडल, शैलेंद्र शरण, नीरज प्रसाद, मेनिका मिश्रा, कौशल वर्मा, विवेक प्रकाश, उदय कुमार मंडल, सुबोध कर्ण, महानंद विश्वास, सलमान रागिब, अविनाश चौहान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है