23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र के 45 यतीम बच्चों को दिया गया नौ नौ हजार का चेक

शिक्षा दान सबसे बड़ा दान

अनाथ बच्चों को तालीम हासिल करने के लिए फाउंडेशन करता है सहयोग ऑर्फेन स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में शामिल हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष फोटो-2-अनाथ बच्चों को आगे पढ़ाई के लिए चेक देते अतिथि. प्रतिनिधि, अररिया कहा जाता है की शिक्षा दान सबसे बड़ा दान होता है. लेकिन इससे भी बड़ा पुण्य का काम अनाथ व यतीम बच्चे जिनके मां या बाप नही हैं. उनको आगे शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग करना ये बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है. यही काम पिछले 2006 से ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन कर रही है. चेक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मो साजिद शामिल हुए. उन्होंने बताया की वैसे गरीब ,यतीम व मेधावी छात्र जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. स्थानीय जिम्मेदार द्वारा के जरिये उनका सर्वे कराकर उनकी आर्थिक मदद की जाती है. विजन 2026 के तहत ये काम लगातार किया जाता है. ताकि पैसे के अभाव में बच्चों की प्रतिभा का दम न घुट जाये. इस मौके पर शहर के कुल 45 बच्चों को नौ नौ हजार का चेक दिया गया. जो समय समय पर लगातार दिया जाता है. जमाते इस्लामी अररिया के दफ्तर में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ मो उमर, जमात के अमीर ए मोकामी मो मकसूद आलम ,मौलाना फारूक आलम,अरशद हुसैन,ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के बिहार प्रभारी फैसल सुहैल, पूर्व अमीर ए मोकामी शम्स आजम,जयीम अरशद,नजरुल हसन के अलावा जमात से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे. —————— अनियंत्रित होकर पोठिया के समीप ट्रक पलटा फोटो-3-क्षतिग्रस्त ट्रक सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पोठिया के समीप बुधवार की अहले सुबह सुबह ट्रक के आगे अचानक गाय आ जाने की वजह से अनियंत्रित हो कर ट्रक पलट गया. पूछे जाने पर ट्रक चालक मुकेश गुर्जर ने जानकारी दी कि प्याज लोड ट्रक को इंदौर से गुलाब बाग ले जा रहे थे. ट्रक का स्पीड कम होने के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. ट्रक के पलटने की आवाज सुनकर आस-पास के गांव के लोग एकत्रित हुए व उन्होंने ड्राइवर व खलासी को बाहर निकाला. हादसे में किसी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें