सीएसपी संचालक के नौ वर्षीय पुत्र को देख कर भावुक हो गये सचेतक फोटो:12-मृतक के परिजनों से मिलते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी वार्ड संख्या 07 में गत दिनों खुदकुशी के शिकार सीएसपी संचालक शीत कुमार परिजनों से सरकार के मुख्य सचेतक सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल रविवार को मिले. पूरी बातों की जानकारी लेने के बाद मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने मृतक शीत के परिजनों को ढांढ़स देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया. विधायक श्री मंडल ने मृतक सीएसपी संचालक के परिजनों से कहा कि सीएसपी संचालन के नाम पर धोखाधड़ी कर शाखा प्रबंधक उन्हें इ स कदर मानसिक प्रताड़ित करते हैं जानकर हैरत हुआ है, इसके बाद मृतक के सुसाइड नोट ने तो शाखा प्रबंधक को दोषी साबित कर दिया है, पीड़ित परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा. वहीं पिता को मुखाग्नि दिये 09 वर्षीय पुत्र नमन कुमार से मिलकर विधायक भावुक हो गये. परिजनों को विधायक ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं मृतक की पत्नी मुन्नी कुमारी सहित परिजनों ने विधायक से न्याय दिलाने की मांग की. इस मौके पर सीताराम चौधरी, मृतक का भाई बसंत कुमार साह, घनश्याम साह, गोविंद साह, विजय कुमार साह, अरविंद कुमार, बिनोद चौधरी, अखिलेश सिंह, सरदार अजीत सिंह, बिनोद मालाकार, सुभाष साह, राजीव रंजन, अजीत सिंह, सूरज कुमार, राहुल कुमार साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है