फोटो-3- अधिवक्ता शमशाद आलम का फाइल फोटो. अररिया. व्यवहार न्यायालय अररिया स्थित जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सह पूर्व एपीपी शमशाद आलम के आकस्मिक निधन से परिजन सहित अधिवक्ता मर्माहत हैं. परिजनों के मुताबिक गुरुवार की मध्य रात्रि हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया. शुक्रवार को अधिवक्ता शमशाद आलम के निधन की सूचना मिलने पर जिला जज हर्षित सिंह की अध्यक्षता में सारे न्यायिक पदाधिकारियों ने शोकसभा आयोजित कर अधिवक्ता सह पूर्व एपीपी शमशाद आलम को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में बार एसोसिएशन के सभागार में भी अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना किया. अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह पीपी लक्ष्मीनारायण यादव ने की. मौके पर अधिवक्ता विनय ठाकुर, देबू सेन, नरेंद्र झा, मोजाहिद हुसैन, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, मो परवेज आलम के अलावा दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे. ———————————- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित 4.सिकटी. बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर शुक्रवार को पूर्व प्रमुख मो कामरुज्जमा किशनगंज स्थित आवास पर पहुंच कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित पूर्व प्रमुख कसबा मो इरफान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पूर्व प्रमुख सिकटी के साथ मंत्री राजस्व व भूमि सुधार बिहार सरकार सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के किशनगंज स्थित आवास पर पहुंच कर बुके भेंट किया. साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर रंजय कुमार पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है