अररिया. जिले के जोकीहाट प्रखंड के मजगामा पंचायत अंतर्गत चिल्हनिया में नव निर्मित पुल के एप्रोच पथ का निर्माण जल्द कराया जायेगा. विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर इस संबंध में प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मजगामा पंचायत के चिल्हनिया में निर्मित पैकेज नंबर BR-01R-194 पुल के एप्रोच पथ में निबंधन शुल्क की समस्या का निराकरण कर लिया गया है. एप्रोच पथ निर्माण के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. बताया गया कि पीएमजीएसवाई योजना के तहत पैकेज नंबर BR-01R-190, पनार नदी के मोगरा घाट पर बना पुल वर्ष 2017 में जिले में आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी जांच विभाग की गठित विभागीय तकनीकी दल से कराया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर इस पुल से होकर बड़े वाहनों के आवागमन को रोकते हुए सूचना पट्ट व हाइट बैरियर भी लगाया गया. इसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त पुल होकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है