चौकीदार व दफादार पंचायत की बैठक में लिए कई निर्णय फोटो-5-बैठक में मौजूद संघ के जिलाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित कर्मचारी संघ भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य दफादार चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने की. बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा करते हुए आवाज उठाने का निर्णय लिया. चौकीदार- दफादार के प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि उनकी मांगों में उच्च न्यायालय में देवमुनि पासवान बनाम बिहार सरकार के निर्णय को समाप्त करने के लिए सरकार अध्यादेश लाकर पूर्व में सेवानिवृत्ति या सेवानिवृत्त होने वाले दफादार चौकीदार के आश्रित को बहाल करने का प्रावधान कर विधानसभा में पास कारने, पूर्व जिला चयन समिति द्वारा चयनित या लंबित आवेदनों पर विचार कर नियुक्ति पत्र निर्गत करने सहित अन्य मांग शामिल है. उन्होंने इस मामले में अविलंब पहल करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने बताया है कि मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा. जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. इस मौक पर संघ के सचिव डॉ संत सिंह, मनीष कुमार, शिवनारायण पासवान, बलदेव पासवान, संतोष सिंह सहित दर्जनों चौकीदार-दफादार मौजूद थे. ———– मारपीट में पति-पत्नी घायल अररिया. नगर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के समीप आपसी विवाद को लेकर गुरुवार की देर रात्रि दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल दोनों पति-पत्नी का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल दोनों पति-पत्नी जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के पछयारी पीपरा पंचायत के बरडेगा गांव वार्ड संख्या 03 निवासी अख्तर हुसैन व उनकी पत्नी बीवी मेहजवी खातून बतायी जा रही है. ———————————- गला दब जाने से किशोरी अचेत, रेफर अररिया. पलासी प्रखंड क्षेत्र के डेहटी पीपरा टोला वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को धान रखने वाली कोठी एक किशोरी के ऊपर गिर गयी. जिससे किशोरी का गला दब जाने से अचेत हो गयी. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल किशोरी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं किशोरी पलासी प्रखंड क्षेत्र के डेहटी पीपरा टोला वार्ड संख्या 13 निवासी मनसूर की 12 वर्षीय बेटी आसिफा बताई जा रही है. ———— एप्रोच पथ की हुई ढलाई कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित आइसीडीएस कार्यालय के आगे एप्रोच पथ नहीं रहने के कारण आइसीडीएस कर्मी को कार्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस परेशानी को दूर करते हुए मनरेगा योजना से लगभग दो लाख 71 हजार की राशि से एप्रोच पथ ढलाई कार्य का शुभारंभ किया गया. समिति प्रतिनिधि डायमंड वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य पारदर्शी तरीके से प्राप्त निर्देश का पालन करते हुए किया जा रहा है. मौके पर कृष्णदेव झा, विक्रम मंडल, अशोक मंडल, बमबम झा, गोपाल मंडल, विपिन मंडल, नंदन झा, उपेंद्र मंडल, बिनोद मंडल, श्रवन मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है