19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन चुनाव 22 जुलाई को

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व असिस्टेंट सचिव पदों के लिए होगा चुनाव

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व असिस्टेंट सचिव पदों के लिए होगा चुनाव स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद संयुक्त सचिव, अंकेक्षक व सभी सातों कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गये प्रतिनिधि, अररिया आगामी 22 जुलाई को होनेवाले जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक 2024-26 के चुनाव के मद्देनजर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एनडीपीएस के स्पेशल पीपी सह चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व असिस्टेंट सचिव के पद पर होगा. जबकि स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद संयुक्त सचिव, अंकेक्षक व सभी सातों कार्यकारिणी के अधिवक्ता सदस्य निर्विरोध चुन लिये गये हैं. चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि आगामी 22 जुलाई को स्थानीय जिला बार एसोसिएशन के लल्लू बाबू सभागार में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए हमलोग कटिबद्ध है. वहीं बताया गया कि किसी भी प्रकार के विवाद व समस्या के निबटारे के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के पर्यवेक्षक वरीय अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण यादव, कृष्ण मोहन सिंह व अशोक कुमार वर्मा की निगरानी में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा. चुनाव समाप्ति तक तीनों पर्यवेक्षक चुनावी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर टिकाए रहेंगे. चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन मे अध्यक्ष का 01 महत्वपूर्ण पद के लिए 03 उम्मीदवार क्रमशः कलानंद यादव, अशोक कुमार पांडेय व अशोक कुमार शर्मा नामांकन दाखिल किये थे. स्क्रूटनी व नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद तीनों ही अधिवक्ता प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाएंगे. इसी तरह उपाध्यक्ष का 02 पद के लिए 06 उम्मीदवार क्रमशः मो अयाज उद्दीन, द्विजिन्दर कुमार गुप्ता, कृपानंद मंडल, अरुण कुमार वर्मा, जयप्रकाश सिंह, राज कुमार पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें पूर्व सचिव द्विजिन्दर गुप्ता अधिवक्ता ने अपना नाम वापस ले लिये हैं. जबकि अधिवक्ता राजकुमार पासवान स्क्रूटनी में छट गये हैं. अब उपाध्यक्ष का 02 पदों के लिए 04 उम्मीदवार क्रमशः मो अयाज उद्दीन, कृपा नंद मंडल, अरुण कुमार वर्मा व जयप्रकाश सिंह चुनावी मैदान में है. जनरल सेक्रेटरी ( सचिव) का एक महत्वपूर्ण पद के लिए 07 उम्मीदवार क्रमशः दिनेश प्रसाद सिंह, काशीनाथ विश्वास, कामाख्या प्रसाद यादव, किशोर कुमार दास, मो कलीम अख्तर, चंद्रशेखर झा व मो साबिर आलम नामांकन दाखिल किये थे. लेकिन अधिवक्ता दिनेश प्रसाद सिंह व कलीम अख्तर के स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद इस पद पर अब काशीनाथ विश्वास, कामाख्या प्रसाद यादव, किशोर कुमार दास, चंद्रशेखर झा व मो साबिर आलम चुनावी मैदान में खड़े हैं. संयुक्त सचिव का एक पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार श्रवण कुमार झा निर्विरोध चुने गये हैं. वहीं असिस्टेंट सचिव का 01 पद के लिए 04 उम्मीदवार क्रमशः अभय कुमार, दिनेश प्रसाद भगत, प्रद्युम्न कुमार व मो इस्माईल ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन अधिवक्ता प्रद्युम्न कुमार के स्वेच्छा से नाम वापसी लेने के बाद अब इस पद पर 03 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः अभय कुमार, दिनेश प्रसाद भगत व मो इस्माईल चुनावी समर में है. अंकेक्षक के एक पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह-02 निर्विरोध चुने गये हैं. इसके अलावा कार्यकारिणी के 07 सदस्यों के लिए 09 उम्मीदवार क्रमशः पंकज कुमार यादव, आशीष कुमार धर, मो शमीम अनवर, एलपी नायक, दिनेश कुमार भगत, प्रद्युम्न कुमार, संगीता कुमारी-02, ओमप्रकाश गुप्ता व सीतेश कुमार सिन्हा के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. जिसमें अधिवक्ता दिनेश कुमार भगत के द्वारा नाम वापस लेने व स्क्रूटनी में अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता के छट जाने के कारण अब इस पद पर शेष बचे सभी सातों अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः पंकज कुमार यादव, आशीष कुमार धर, मो शमीम अनवर, एलपी नायक, प्रद्युम्न कुमार, संगीता कुमारी-02 व सीतेश कुमार सिन्हा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें