21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धजनों के अनुभव व मार्गदर्शन का लाभ उठाएं युवा पीढ़ी

तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मौके पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनिल कुमार ने जिले के वरिष्ठ नागरिकों को मोमेंटों व शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

अररिया. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मौके पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनिल कुमार ने जिले के वरिष्ठ नागरिकों को मोमेंटों व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि वृद्धजन के मार्गदर्शन व अनुभव से ही समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है. इसलिये वृद्धजन समय-समय पर युवा पीढ़ियों को अपने विचार व मार्गदर्शन दें. ताकि स्वच्छ व समृद्ध समाज का निर्माण संभव हो सके. युवाओं को अपने विकास व प्रगति के लिये वृद्धजनों का मार्गदर्शन आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आपलोगों ने जो समाज को दिया है. वह समाज आपको भी दें. यह हमलोगों की जिम्मेदारी है. समाज के लिये हर एक दिन वृद्धजन दिवस दिवस होना चाहिये. ताकि आपके किये गये कार्यों को बढ़ावा दिया जा सके. जिलाधिकारी ने कहा कि आप अपने अनुभव युवा पीढ़ी के साथ साझा करें. ताकि वे और अच्छा कर सकें. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी वृद्धजनों तक पहुंचाया जा रहा है. इसके बावजूद यदि किसी वृद्धजन को संबंधित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. तो इसके लिए वे बुनियादी केंद्र से संपर्क करें. यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. अररिया जिला में दो बुनियाद केंद्र अररिया व फारबिसगंज में संचालित है. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों में भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. वृद्धजनों के सहयोग के लिये नेशनल हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर – 14567 व जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया के मोबाइल नंबर 8540059778 पर संपर्क किया जा सकता है. मौके पर अपर समाहर्ता राजमोहन झा, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शंभू कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक सहित दर्जनों वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें