22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने मरीजों से ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी

डीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण

फोटो-17-निरीक्षण करते डीएम. प्रतिनिधि, फारबिसगंज जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कनीय पदाधिकारियों के साथ बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, ओपीडी कक्ष, एएनसी कक्ष, मरीज के पंजीयन काउंटर, एक्सरे सेंटर सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में इलाज कराने व बच्चों को टीका दिलवाने के लिए मरीजों व उनके परिजनों से मिल कर उनसे जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अस्पताल उपाधीक्षक व प्रबंधक से ऑक्सीजन जेनरेशन व ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट के चालू नहीं रहने का कारण पूछा. औचक निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में साफ सफाई का अभाव देख कर डीएम ने मौके पर मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक व प्रबंधक को इसमें सुधार लाने, अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को उपलब्ध संसाधन में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने व लक्ष्य प्रमाणीकरण प्राप्त करने के लिए सक्रिय होकर प्रयास करने के लिए निर्देशित किया. इस मौके पर डीएम के अलावा एसडीओ शैलजा पांडेय, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज, पूर्व उपाधीक्षक डॉ रेशमा रजा, डॉ अली अकबर अंसारी, आदिल ईमाम, जयप्रकाश मंडल सहित अन्य मौजूद थे. ————— प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण का आरोप फोटो-18- पुलिस गिरफ्त में आरोपित. प्रतिनिधि, परवाहा प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण करने के लेकर बौंसी थाना क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत के एक गांव की युवती ने बौंसी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसके बाद बौंसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की शाम आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है बसैटी वार्ड संख्या नौ निवासी विवेक कुमार तीन वर्षों से उसके साथ प्यार का नाटक कर शारीरिक शोषण करता रहा है. एक दूसरे से प्यार करने की बात कहते हुए युवती ने मंदिर में विवाह करने की बात कही है. पिछले तीन महीने से वो गर्भवती थी. आरोपित युवक ने जोर जबरदस्ती कर दवा खिलाकर गर्भपात कराने का आरोप आवेदन में लगाया है. पेट में पल रहे बच्चे की हत्या करने की बात कहते हुए विवेक व उसके परिवार द्वारा शादी से इंकार करने की शिकायत आवेदन में की गयी है. मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ………….. नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ फोटो-4- कार्यक्रम में शामिल एसएसबी के अधिकारी व प्रतिभागी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुशमाहा, पोखरिया में 25 महिलाओं के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ एसएसबी 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में की गयी. इस मौके पर उपस्थित महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को शुभारंभ करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बनें व सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें. इस मौके पर बताया गया कि यह कोर्स 56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा चिन्हित वाईब्रेंट विलेज गांव कुशमाहा पोखरिया में उषा बुटीक फारबिसगंज द्वारा गांव में ही चलाया जायेगा. जिससे कि सीमावर्ती महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स को पूर्ण कर सके. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें