36-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा गुरुवार को डीएम अनिल कुमार ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान डीएम श्री कुमार ने सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर, शिव गंगा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा व सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल से शिव मंदिर को लेकर आवश्यक चर्चा की. इस दौरान डीएम ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की. डीएम ने शिव मंदिर परिसर का निरीक्षण के साथ मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. डीएम ने निकट भविष्य में सुंदरनाथ धाम में पर्यटन विभाग से होने वाले निर्माण कार्यों में शामिल धर्मशाला निर्माण, वाहन पार्किंग, सहित अन्य कार्यों का स्थल निरीक्षण किया.
दिया साफ-सफाई का निर्देश
डीएम ने बीडीओ को मुखिया के सहयोग से पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया तो विधायक श्री मंडल से यहां के मूल आवश्यकता वाले कार्यों की जानकारी ली. डीएम ने एसडीएम अनिकेत कुमार को सुंदरनाथ धाम स्थित सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. वहीं डीएम ने दूरभाष पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से हत्ता चौक से रजौला चौक तक चौड़ी सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव लेकर भेजने की बातें कहीं. वहीं न्यास समिति के लोगों ने डीएम से राम जानकी मंदिर के बगल से गुजर रहे बहेलिया नदी में आरसीसी पुल निर्माण की मांग की. इसपर डीएम ने सहमति दी. वहीं विधायक, पूर्व प्रखंड प्रमुख, मुखिया प्रतिनिधि ने डीएम से पंचायत सरकार भवन का निर्माण सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर के अगल बगल में करने की मांग की है. इस दौरान डीडीसी रोजी कुमारी, डीपीआरओ मनीष कुमार, एसडीएम अनिकेत कुमार, जिला पर्यटन पदाधिकारी सान्याल कुमार, पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह, मंदिर कमेटी के प्रणव गुप्ता, विजय केशरी, एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, रामानंद मंडल, मनोज भगत व भानू सिंह, महंत सिंहेश्वर गिरी सहित अन्य मौजूद थे. ————
प्रखंड कार्यालय में गंदगी देख भड़के डीएम
37-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीएम ने प्रखंड कार्यालय की दुर्दशा को देखकर हतप्रभ हो गये. प्रखंड कार्यालय में व्याप्त गंदगी, परिसर में लगे पौधा का टूटा गैबियन, जर्जर भवन जिसका वर्षों से रंग रोगन तक नहीं किया गया है को लेकर जमकर फटकार लगायी. इस दौरान डीएम अनिल कुमार ने बीडीओ नेहा कुमारी को एक माह के अंदर प्रखंड कार्यालय सहित अन्य भवन का रंग रोगन करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर बने सरकारी तालाब में व्याप्त गंदगी को लेकर पीओ को अविलंब उक्त तालाब का जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया. वहीं तालाब के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के साथ व्याप्त गंदगी को लेकर सीओ आलोक कुमार को थाना में संबंधित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने व अविलंब सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने बीडीओ को बेहतर कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं सुंदरनाथ जाने के क्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में हो रहे खेल मैदान का डीएम अनिल कुमार ने पहुंसी पंचायत के बलचंदा में खेल मैदान का शिलान्यास में शामिल हुए. मौके पर एसडीएम अनिकेत कुमार, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, पीओ सतीश कुमार सिंह, पीआरएस मिथिलेश कुमार, रूपेश कुमार राय, कनीय अभियंता मनरेगा ललित कुमार, बीसी श्यामनंदन प्रसाद, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.———
वन नेशन, वन इलेक्शन का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
38-प्रतिनिधि,अररियाभाजपा नेता इंजीनियर राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन संविधान संशोधन विधेयक का स्वागत किया है. गुरुवार को अपने एक जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने भी वन नेशन वन इलेक्शन का सपना देखा था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार पूरा कर रही है. इस व्यवस्था के लागू होने से बार-बार चुनाव होने के खर्च में कटौती होगी व देश का विकास का मार्ग व तेजी से प्रशस्त होगा. भाजपा नेता बबलू यादव ने अपने बयान में कहा कि बार-बार चुनाव के कारण जनता के पैसे की बड़ी राशि इसमें खर्च हो जाती है, जिसके कारण विकास के कार्य प्रभावित होते हैं व देश के आम नागरिक को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. एक साथ चुनाव होने से राज्य सरकार व केंद्र सरकार विकास के कामकाज पर अधिक फोकस करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ओर किये गये पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लाल किला से प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में होने वाले फायदे से राष्ट्र को अवगत कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है