19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर मामलों में करें बारीकी से अनुसंधान

एसपी ने किया भरगामा थाने का निरीक्षण

भरगामा. एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को भरगामा थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुये. जांच के क्रम में मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प लाइन कक्ष का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई व आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया. करीब दो घंटे तक चले निरीक्षण में एसपी ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार से विभिन्न मामलों की जानकारी ली व कई कांड के अभिलेखों की जांच की. लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा गंभीर मामलों में दर्ज हुये कांडो को गंभीरता से लें .मामलों का अनुसंधान बारीकी से करें. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया. कहा कि कांड के अनुसंधान कर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं, जिससे निर्दोष न फंसे व दोषियों को सजा दिलायी जा सके. न्यायालय से जुडे मामलों के त्वरित निष्पादन करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, पुराने मामलों के तेजी से निष्पादन करने को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. थाना के अंदर साफ सफाई से एसपी संतुष्ट दिखे. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि थाना पहुंच रहे फरियादी से कुशल व्यवहार करें. किसी प्रकार का मामला थाना आने पर त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि थाने में महिला संबंधित मामले आते हैं तो उसे गंभीरता से लें. उन्होंने चोरी छिपे शराब का धंधा करने वालों पर नकेल कसने के लिए स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को और अधिक विकसित किये जाने की बातें कहीं. मौके पर डीआईयू प्रभारी अजीत चौधरी ,थानाध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार , एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई राजनारायण यादव,एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद,एसआई रामाशीष राम, एसआई प्रमोद नारायण सिंह, एसआई सिफैत यादव, एसआई अखिलेश कुमार, एएसआई विभाष कुमार सिंह, एएसआई मृत्युंजय कुमार, एएसआई परवेज आलम, सहित सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें