Raunak Kediya Murder: भागलपुर शहर के चर्चित और प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी रौनक केडिया की हाल ही में अपराधियों द्वारा गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना से फारबिसगंज के दवा व्यवसायी बेहद मर्माहत और आक्रोशित हैं.
Raunak Kediya Murder: फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन का आक्रोश
फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के संरक्षक बिनोद सरावगी, अध्यक्ष अवधेश कुमार साह, महासचिव मनोज कुमार भारती, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, संगठन सचिव कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनु, और अन्य पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह सचिव प्रत्यय अमृत, और आरक्षी महानिदेशक आर.एस. भट्टी से गुहार लगाई है कि इस जघन्य हत्याकांड का त्वरित उद्भेदन कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए.
Raunak Kediya Murder: जोगबनी केमिस्ट एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन
जोगबनी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा भी इस हत्याकांड के खिलाफ एक आम बैठक आयोजित की गई. बैठक में रौनक केडिया की हत्या पर गहरा रोष जताया गया और सरकार से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. बैठक के दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर रौनक केडिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Raunak Kediya Murder: सरकार से न्याय की अपील
फारबिसगंज और जोगबनी के दवा व्यापारियों ने सरकार से अपील की है कि इस जघन्य अपराध की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय टीम बनाई जाए और आरोपियों को कानून के कठघरे में लाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.