फोटो-1a- जले ट्रांसफार्मर को बदलते कर्मी. प्रतिनिधि, भरगामा 15 जुलाई को प्रभात खबर अखबार में खबर छपी कि शंकरपुर में ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी. ग्रामीणों ने जल्द-से-जल्द ट्रांसफार्मर बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की. खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे बाद विद्युत विभाग हरकत में आई और नये ट्रांसफार्मर लगाये गये. जिससे शंकरपुर फिर से रौशन हो गया. ग्रामीण उप मुखिया संदीप यादव, सुरेंद्र कुमार, सुंदर दास,लक्ष्मी ऋषिदेव, ललटू यादव, नागेंद्र कुमार, अनीस यादव, गुलाबचंद यादव, भुवनेश्वर यादव, कलानंद यादव,चानो देवी,संगीता देवी,फुलो देवी ने बताया कि गांव नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों ने बिजली विभाग को धन्यवाद कहा. साथ ही इस उमश भरी गर्मी में विभाग का हम लोगों के ऊपर ध्यान आया. विभाग के कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने बताया ग्रामीणों के परेशानी को देखते हुए मंगलवार को नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. —————— अभाविप जिला इकाई की ने की बैठक फोटो:-2 a- बैठक में अभाविप सदस्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई की एक दिवसीय बैठक रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन उत्तर प्रांत प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति अभाविप का सदस्यता अभियान संपूर्ण देश में नये संकल्प व उत्साह के साथ आगामी 01 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जायेगा. इसमें अररिया जिले का लक्ष्य 15000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है. बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अजित रंजन ने सदस्यता अभियान निमित सदस्यता प्रमुख गणेश साह, सह प्रमुख अंकित सिन्हा,आकाश श्रीवास्तव के नामों की घोषणा की गयी. बैठक में जिला के सभी इकाइयों के सदस्यता प्रमुख के नामों की घोषणा की गयी. अररिया जिले से अपेक्षित सदस्यों के एक दिवसीय 21 जुलाई को प्रांत सदस्यता कार्यशाला मुजफ्फरपुर में उपस्थित होना तय हुआ है. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं में विभाग प्रमुख ललित पोद्दार, जिला संयोजक अजित रंजन, सह संयोजक गोपाल साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मनीष यादव, नगर अध्यक्ष गणेश साहा, नगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार नगर मंत्री मानव शर्मा, दिव्य कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है