कुर्साकांटा. विद्युत सब पावर स्टेशन कुर्साकांटा ने उपभोक्ताओं को अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान करने का निर्देश जारी किया है. इसकी जानकारी देते कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिसके पास बकाया बिजली बिल दो हजार से अधिक है वह अविलंब बिजली बिल का भुगतान कर दें. कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली बिल समय पर भुगतान नहीं करने पर वैसे उपभोक्ताओं की बिजली काट देने का विभागीय निर्देश प्राप्त हुआ है. इसका पालन करते हुए बकाया बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जायेगी. —————— आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के पलासी गांव के गणेश प्रसाद साह ने आपसी विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अरुण कुमार साह, अनमोल साह, सपना कुमारी,काजल कुमारी,पायल कुमारी, संगीता देवी,रामानंद साह, राजा कुमार साह, लालू कुमार साह, दीपक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. —————————————— मारपीट में दो दर्जन लोग घायल पलासी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में उरलाहा गांव का अहमद, रहमत, कोढैली गांव का मंजुला देवी, सदानंद, रिंकी देवी, सूनिता देवी, शिवम् कुमार, सुमन कुमार, कनखुदिया गांव का मोबरक, धनेश्वर मंडल, बधुवा टोल गांव के रोशन कुमार यादव, कुम्हिया गांव के मो नबीर, मधैल गांव के समसुद्दीन, इश्तियाक, आशीक,चरेमना गांव इम्तियाज, अब्दुल्ला,दिघली गांव के गजनफर, अबुनसर, नाजमीन,नुमान शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———— सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल पलासी. सड़क दुर्घटना में अलग-अलग गांव के आधा दर्जन लोग शुक्रवार को घायल हो गये. घायलों में मेहरो चौक गांव की समीदा खातून, शहनाज खातून, चहटपुर गांव का महजेबी फातमा, बरहट गांव का गुलशन आरा, पलासी गांव के नाज बानो, ककोडवा गांव के शमसाद शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायलों में शहनाज खातून की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————– करेंट से दो लोग जख्मी, इलाज जारी पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बिजवाड़ गांव के दो व्यक्ति शहवाज व उस्मान करंट लगने से बेहोश हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————— ऑटो पलटने से घायल कुर्साकांटा. शुक्रवार की दोपहर ऑटो से घर दभड़ा जाने के क्रम में दभड़ा गांव के निकट ऑटो पलटने से एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में पीएचसी कुर्साकांटा लाया. पीएचसी में गंभीर रूप घायल दभड़ा वार्ड संख्या 12 निवासी रविंद्र कुमार झा पिता सूर्यानंद झा का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है