24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनवी प्रवेश चयन परीक्षा 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बच्चों को किया प्रोत्साहित

बच्चों से पूछे कई प्रश्न

फोटो:-15- स्कूली बच्चों व एचएम को जानकारी देते जेएनवी के शिक्षक. प्रतिनिधि, अररिया जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यालय के शिक्षक ने विभिन्न सरकारी स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया. जिसमें मौके पर जेएनवी के वरिष्ठ शिक्षक मो अबु तालिब, कला शिक्षक राजेश कुमार सहित मेस सहायक श्रवण कुमार प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. जिसमें बताया गया कि फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मानिकपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय रहिकपुर टोला, मध्य विद्यालय लहसनगंज, मध्य विद्यालय हलहलिया, मध्य विद्यालय समौल, प्राथमिक विद्यालय रहिकपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पारा, प्राथमिक विद्यालय जटवारा मदारगंज, प्राथमिक विद्यालय हिंगना औराही रेणु गांव विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले बच्चों से मिलकर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन के लिए उनका ध्यान आकर्षित कराया गया. वहीं आवश्यक जानकारी देते हुए कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया नवोदय विद्यालय बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई नि:शुल्क कराती है. साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए साधन व मार्गदर्शन प्रदान करती है. कला शिक्षक ने कक्षा 05 वीं के बच्चों के बीच जाकर मानसिक विकास को जांचा व बौद्धिक क्षमता पर आधारित प्रश्न भी पूछे. इसके लिए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक, गणित शिक्षक व हिंदी शिक्षण को मिलकर बच्चों को अधिक से अधिक आवेदन करने में सहयोग करने से लेकर तैयारियां कराने के लिए मार्गदर्शन भी किया. जेएनवी के वरिष्ठ शिक्षक अबु तालिब ने सभी प्राथमिक विद्यालयों के एचएम के साथ ऑनलाइन आवेदन में बच्चों की भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया. ज्ञात हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक जारी की गई है. प्रवेश चयन परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2025 निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें