11-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय पंचायत के डहुआबाड़ी में दो दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया. जलसा गुरुवार को प्रारंभ होकर शुक्रवार की देर रात तक चला. इस दौरान अकीदतमंदों की भीड़ लगी रही. जलसा में उलेमाओं ने नेकी के रास्ते पर चलने, नमाज अदा करने, आपस में मिल्लत के साथ रहने सहित धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. प्रतिकूल मौसम के बावजूद अकीदतमंद देर रात तक उलेमाओं की तकरीर को सुनते रहे. उलेमाओं ने तकरीर में बेटा हो या बेटी सभी को एक समान तवज्जो देने, साफ सफाई व स्वच्छता को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. जलसा का आयोजन को लेकर पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली ने बताया कि दशकों बाद डहुआबाड़ी में जलसा का आयोजन किया गया है. जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है. जलसा का संचालन में स्थानीय ग्रामीणों खासकर युवाओं की भूमिका सराहनीय रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है