फोटो-6- जोकीहाट थाना में जनता दरबार में सुनवाई करते सीओ. प्रतिनिधि, जोकीहाट शनिवार को जोकिहाट थाना में जमीन संबंधी विवाद के निष्पादन के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा की अध्यक्षता में की गयी. जबकि विवादों का निपटान सीओ नजमुल हसन ने की. जनता दरबार में विवाद के निष्पादन की उम्मीद में दर्जनों रैयत उपस्थित थे. सीओ नजमुल हसन ने बताया कि जनता दरबार में उपस्थित हुए दर्जनों रैयतों में असहाबुद्दीन बनाम काशिम ,घर काजलेटा ,पंचायत हरदार के मामले का निपटारा किया गया . दूसरा मामला गौरव साहा बनाम गोविंद साहा, मौजा गच्छमहदेवा ,पंचायत पथराबाड़ी का था. जिसमें वर्षों से विवाद को लेकर तनाव की स्थिति थी. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सक्षम न्यायालय को भेज दिया गया. सीओ ने बताया कि वर्षों से दोनों पक्ष के बीच मामला चल रहा था. शोहराब आलम पिता इलियास,ग्राम उदा बनाम वसिक, ग्राम मटियारी वार्ड 13 की सुनवाई की गयी. वहीं रम्भा देवी पति तुमन मिस्त्री ,ग्राम बाहरबारी वार्ड संख्या 02, बनाम जगरनाथ साह के साथ साथ आफाक अनवर बनाम अज़ीम दोनों वार्ड 13, पंचायत तारण ,सभी अंचल जोकीहाट का वाद को सुना गया। इसके अलावा आलम पिता सरफुद्दीन प्रतिवादी नज़बूल दोनों वार्ड 04 आदि का वाद को सुना गया दोनों पक्षों को मामला सुलझाने का निर्देश दिया गया. मुस्तकीम पिता आसिम, ग्राम बलुवा सुखसेना वार्ड 08, प्रतिवादी हसीब व मुजीब , ग्राम शेरलंघा ,मौजा काकन क़े मामले में हसीब द्वारा दो बार जनता दरबार में नहीं पहुंचने पर मुस्तकीम क़े पक्ष में फैसला सुनाया गया .मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, प्रधान सहायक शैलेंद्र कुमार , प्रशिक्षु दरोगा आकाश कुमार , अमीन बेचन कुमार सहित अन्य रैयत व ज़मींदार उपस्थित थे. —————- जनता दरबार में कई मामलों की हुई सुनवाई फोटो:-7- भूमि संबंधी वादों का सुनवाई करते सीआई व पुलिस पदाधिकारी. फारबिसगंज. आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में शनिवार को भूमि से संदर्भित वादों का निपटारा को ले कर जनता दरबार का आयोजन किया गया. आयोजित जनता दरबार में सीआई देवेन्द्र पाठक व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों में अनि अनुराधा कुमारी ने भूमि विवाद से संदर्भित विवादों के निपटारा के लिए आवेदन देने वाले वादी व प्रतिवादी के पक्ष को सुना व कागजातों का अवलोकन कर भूमि विवाद से संदर्भित वादों का सुनवाई किया. इस मौके पर भूमि विवाद से संदर्भित कई मामले का सुनवाई व निष्पादन किया गया. यही नही जानता दरबार में भूमि विवाद से संदर्भित वादों का निष्पादन करने को ले कर आवेदन देने वाले महानंद यादव बनाम पंचू यादव सहित अन्य कई वादी व प्रतिवादी दोनों पक्षों के बातों को सीआई और पुलिस पदाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सुनने व कागजातों का अवलोकन करने के उपरांत वादी व प्रतिवादी दोनो को अगली तिथि को जनता दरबार में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. कुर्साकांटा थाना में जनता दरबार आयोजित कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद का निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जानकारी देते सीओ आलोक कुमार ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में कुल दो मामले आए. एक मामले में उभय पक्षों को अंचल अमीन से भूमि मापी कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है