भरगामा बनता जा रहा है अपराधियों का अड्डा, फिर चली गोली, इस पर टारेगेट पर हैं पुल निर्माण के संवेदक पुल निर्माण स्थल पर मिला खाली खोखा व खाली मैगजीन. फोटो:49- घटनास्थल से बरामद खाली खोखा फोटो:50- मैगजीन प्रतिनिधि, भरगामा पुल निर्माण कार्य के लिए रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को देर रात भरगामा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 फ्लोरी मशीन चालक मो मौसीम पिता इस्माइल उम्र 37 वर्ष अहमदपुर, थाना बलिगांव जिला वैशाली निवासी ने भरगामा थाना में आवेदन देते हुए भरगामा थाना को घटना की जानकारी दी है. दिये गये आवेदन में कहा है कि एसबी इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फ्लोरी मशीन चालक का काम कर रहा था. जहां शंकरपुर वार्ड संख्या एक में नदी पुल निर्माण कार्य चल रहा था. वहीं 15 अगस्त 2024 को रात्रि 9 बजे अपने कैंप में था अचानक तीन बाइक पर सवार सात की संख्या में अपराधियों ने पूछा कि बाबुल कुमार कहां है. इतनी बात पर कुणाल कुमार पिता दुर्गानंद यादव, मंटू कुमार पिता कमलधारी यादव, सचिन कुमार यादव पिता अशोक यादव सभी गौरराहा थाना नरपतगंज निवासी व आकाश कुमार पिता अनिल यादव, नीतीश यादव पिता कृष्ण नारायण यादव, भवेश यादव पिता शंभु यादव सभी शंकरपुर थाना भरगामा निवासी व गुलशन झा पिता प्रकाश झा कुशमौल व दो-तीन की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने निर्माण कार्य स्थल पर रंगदारी में दो लाख की मांग की. जिस पर मैंने कहा मैं रुपये कहां से दूंगा इतना कहते ही सभी लोगों ने मेरे साथ अवैध हथियार के बट से मारपीट करना शुरू कर दिया. मुझे बचाने आये बाबुल कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया व उनके जेब से 17 हजार रुपये निकाल लिया. जबकि कुणाल कुमार ने बाबुल कुमार के कंधे पर अवैध हथियार रखकर हवाई फायरिंग कर दी. जबकि कैंप में रखे तीन जेसीबी मशीन के शीशा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हो हंगामा व गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी व मुझे व बाबुल कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया. उसी क्रम में किसी ग्रामीण ने भरगामा पुलिस को सूचना दे दी. जिस पर भरगामा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा व एक लोडेड मैगजीन बरामद किया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है