25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत

मवेशी को चरा कर लौट रहा था किसान

परिजनों में मचा कोहराम फोटो:33-आक्रोशितों को शांत कराते थाना अध्यक्ष. प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा थाना अंतर्गत श्यामनगर गांव वार्ड संख्या 15 के 60 वर्षीय किसान सुरेंद्र ठाकुर सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में वे कई मिनट तक सड़क पर ही पड़े रहे, सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने आकर बस्ती में बताया कि एक व्यक्ति रोड पर घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. सूचना के बाद चिकित्सक के पास घायल किसान को ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों व बथनाहा पुलिस के सहयोग से उन्हें नेपाल स्थित नर्सिंग होम इलाज के लिए भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत किसान मवेशी चराने के बाद वापस घर लौट रहे थे. ठोकर इतनी जोरदार थी कि वाहन का शीशे का टुकड़ा सड़क पर बिखरा पड़ा था. जबकि किसान के साथ उनका एक मवेशी भी घायल है. थानाध्यक्ष ने लोगों को कराया शांत मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण स्तब्ध रह गये, वहीं परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जबकि मामले की सूचना मिलते ही बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर शांत रहने की अपील की. वहीं शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव न्याय का भरोसा भी दिया. वहीं दुर्घटना स्थल से सुपर डीलक्स लिखा एक स्टीकर भी मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी सवारी बस से किसान को ठोकर लगी है. वहीं बथनाहा थाना अध्यक्ष सबूत के तौर पर उस स्टीकर को अपने साथ ले गयी है व सवारी वाहन का पता कर रही है. वहीं बथनाहा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. —————— राजद ने की आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग अररिया. राजद बिहार प्रदेश द्वारा देश भर में जाति आधारित जनगणना कराने व बिहार में तेजस्वी यादव के सेवाकाल में बढ़ाये गये 65% आरक्षण सीमा को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर राज्य के सभी जिला मुख्यालय में एक सितंबर 2024 को एकदिवसीय धरना का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में एक सितंबर 2024 दिन रविवार को अररिया समाहरणालय परिसर स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सुबह 11 बजे से धरना स्थल पर अररिया राजद द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा, इसको लेकर आज राजद जिला कार्यालय अररिया में जिला अध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी व इंडिया गठबंधन की मांग के बाद भी केंद्र की मोदी सरकार जो आरक्षण व संविधान विरोधी है ने जान बूझकर बढ़े हुये आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया व अदालत ने इस पर रोक लगा दिया. हम सरकार के आरक्षण विरोधी संविधान विरोधी सोच के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष कर रहे हैं व इसी कड़ी में यह एकदिवसीय धरना का भी आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव के साथ जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, जिला महासचिव कमाले हक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो अजहरुद्दीन, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें