अररिया. अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच एफसीए ए फारबिसगंज व डीसीए येलो अररिया के बीच खेला गया. डीसीए येलो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते 35 ओवर में 09 विकेट खोकर सिर्फ 91 रन ही बना पायी. डीसीए येलो की तरफ से खेलते हुए शुभम ने 24 रन, सैफ ने 25 का योगदान अपने टीम को दिया. एफसीए ए फारबिसगंज के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सम्राट रॉय ने 04 विकेट, आर्यन राज ने 02 विकेट व संजू सिंह ने 01 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एफसीए ए फारबिसगंज की टीम 10.2 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. एफसीए ए फारबिसगंज की तरफ से खेलते हुए अशफाक ने 35 रन, यशवर्धन 22 रन व सम्राट रॉय नाबाद ने 14 रन का योगदान दिया. डीसीए येलो की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सनोबर ने 02 विकेट, मुर्शीद व शुभम ने 01-01 विकेट चटकाये. वहीं इस मैच में एफसीए ए फारबिसगंज ने 06 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच एफसीए ए फारबिसगंज के सम्राट रॉय को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व अश्वनी कुमार थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. परमान नदी के त्रिसुलिया घाट पर देव दीपावली 15 नवंबर को आयोजित, बनारस से आये पंडित करेंगे महाआरती अररिया. विश्व हिंदू परिषद अररिया द्वारा 15 नवंबर शुक्रवार को देव दीपावली पर महाआरती का आयोजन किया जा रहा हैं. जानकारी देते विहिप के जिला मंत्री शुभम चौधरी ने बताया कि गत सालों की भांति महाआरती का आयोजन परमान नदी के त्रिसूलिया घाट पर आयोजित होने जा रहा है. जिला मंत्री ने बताया कि हर वर्ष परमान नदी त्रिसुलिया घाट के किनारे देव दीपावली में महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी देव दीपावली में महाआरती का कार्यक्रम 15 नवंबर को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जायेगा. आगामी कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि बनारस से महाआरती के लिए पुरोहित को बुलाया जायेगा व इस बार भी 5100 दीप की शृंखला बनाकर विभिन्न आकृतियों का निर्माण किया जायेगा व रंग बिरंगे प्रकाश से घाट को सजाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है