13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट, ग्रामीणों में आक्रोश

अधिकारी ने कहा, दोषी के विरुद्ध होगी कार्रवाई

10-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव के यूएमएस कोतहपुर में बीते सोमवार को दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हो गयी. मामले में एक शिक्षिका रीना कुमारी ने शिक्षा विभाग को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं विद्यालय में मारपीट की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण विद्यालय परिसर पहुंचे. जहां आक्रोश-प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यूएमएस कोतहपुर के शिक्षक बच्चों के प्रति पठन पाठन में रुचि नहीं लेते हैं. अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को दो शिक्षिका रीना कुमारी व अल्पना कुमारी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. वहीं प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार यादव उपस्थिति विवरणी जमा करने बीआरसी कुर्साकांटा गया था. इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों ने मोबाइल पर प्रधानाध्यापक को दी. लेकिन तबतक विद्यालय बंद होने का समय हो गया. मालूम हो कि विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 174 है. लेकिन पदस्थापित शिक्षकों की संख्या 11 है. जिसमें 06 शिक्षिका तो 05 शिक्षक शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण दूषित कर दिया गया है. इस विद्यालय में बच्चों का पठन पाठन कम शिक्षक, शिक्षिका के विवाद अधिक हो रहा है. वहीं ग्रामीणों ने भी इस मामले में डीइओ व बीइओ को पत्राचार भी किया है. आक्रोश प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में मदन लाल मंडल, आशीष मंडल, गुलशन मंडल, बैद्यनाथ सिंह, सुमित कुमार, सुरेंद्र मंडल, गिरानंद सिंह, राजेश मंडल, विकास मंडल, निरंजन सिंह, विष्णुदेव सिंह, शंभू मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं.

कहते हैं प्रधानाध्यापक

प्रधानाध्यापक विपिन कुमार यादव ने बताया कि घटना के समय विद्यालय के काम से बीआरसी कुर्साकांटा गये हुए थे. जहां मोबाइल से सूचना मिली कि दो शिक्षिका के बीच मारपीट हुई है. दूसरे दिन घटना की जानकारी शिक्षकों से ली गयी.

कहते हैं बीआरपी

विद्यालय में दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट मामले की सूचना पर बीआरपी चंदन कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार दास व अबुजर नियाजी विद्यालय पहुंचे. बीआरपी ने बताया कि मामले में विद्यालय से जानकारी प्राप्त कर विभाग को सूचित किया जायेगा. विभाग से मिले निर्देश के आलोक में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें