16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बेनी गांव में आपसी भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर दो पक्षों द्वारा पलासी थाना में दो अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम पक्ष के शंभु राम ने पलासी थाना कांड संख्या 404/24 दर्ज प्राथमिकी के तहत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें शंकर राम, धर्मेन्द्र राम, गोविन्दा राम, पंकज राम, सुमित्रा देवी, सोनी देवी,पुतली देवी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के सुमित्रा देवी ने पलासी थाना कांड संख्या 405/24 दर्ज प्राथमिकी के तहत नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें शंभूराम, संतोष राम, किशनी देवी,रूना देवी,भीम राम,अमर कुमार राम,फुलो देवी , मीना देवी, विनोद राम शामिल हैं. ———————- दो वारंटी गिरफ्तार पलासी. पलासी पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान अलग-अलग गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते हुए बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये वारंटी में पिपरा बिजवाड गांव का संजीव कुमार मंडल व डेहटी गांव का सुनिल साह शामिल हैं. —————— बिजली चोरी के आरोप में पांच पर मामला दर्ज, लगाया जुर्माना पलासी. कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी द्वारा शुक्रवार को छापामारी के क्रम में विभिन्न गांव के पांच व्यक्ति के विरुद्ध बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बरदबट्टा गांव का बालेश्वर मंडल के विरुद्ध बिजली चोरी का जुर्माना राशि एक लाख आठ हजार रुपये, बिरेंद्र मंडल गांव गंगझाली के विरुद्ध 27 हजार रुपये, मो बेचन अली गांव करोड़ दिघली के उपर जुर्माना राशि 26 हजार रुपयेछब्बीस राजेंद्र एक लाख रुपये लगाया गयाविश्वास गांव हसनपुर के विरुद्ध 20 हजार, उमेश साह गांव सोहागपुर मुढ़ी मील पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ———– माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर दिया प्रशिक्षण फोटो-12-कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सक व शिक्षिका. प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित एलबीएसएस हाइस्कूल पलासी में महिला शिक्षिकाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला शिक्षिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता व इसके प्रबंधन के प्रति जागरूक करना ताकि वो इस जानकारी को विद्यालयों में छात्राओं तक पहुंचा सकें. कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति अररिया से डॉ शाहिना आलम, डीटीओ डा सद्दाम अंसारी, धनपरेज कुमार,एमटीएस अंजली कुमारी,सीएचओ पलासी द्वारा सेनेटरी पैड के उपयोगिता, माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने व स्वच्छता के महत्व को समझाने पर जोर दिया. प्रशिक्षण के दौरान सेनेटरी पैड के इस्तेमाल व उचित निपटान की विधियों पर चर्चा की गई माहवारी के दिनों व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा साथ ही शिक्षिकाओं को छात्राओं के साथ निरंतर इन विषयों पर खुलकर संवाद करने की प्रेरणा दी गयी. ———————————— ……….. मारपीट में एक घायल पलासी. प्रखंड के बानसर गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला समबरी खातून का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————– सर्पदंश से अचेत पलासी. प्रखंड के पड़डिया गांव के मो मुमताज शनिवार को सर्पदंश के शिकार हो गये. जिससे वह बेहोश हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त व्यक्ति फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें