पलासी. थाना क्षेत्र के बनगामा बेलसरी वार्ड संख्या आठ गांव के मो दाऊद ने भूमि विवाद में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो तौकीर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि भूमि विवाद को लेकर आठ नवंबर को समय करीब डेढ़ बजे उक्त व्यक्ति ने दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.
—————मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
पलासी. थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गांव की बीवी असगरी ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बीबी महजबीं, बीबी सरीफन, साबिर, शबनम, तसारून शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.———————————घर से नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी
पलासी. थाना क्षेत्र के चौरी गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर दो लाख नकद व जेवरात आदि की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी राजेंद्र साह के द्वारा पलासी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वह 07 नवंबर को छठ पूजा संध्या अर्घ देने के लिए पूरे परिवार के साथ छठ घाट गया हुआ था. इसी क्रम जब पांच बजे घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर गया तो गोदरेज का ताला टूटा हुआ पाया. गोदरेज से नगदी दो लाख रुपये गायब मिला. वहीं चांदी के जेवर 55 भर, सोने का जेवर तीन भर चोरी कर ले गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.सड़क दुर्घटना में चार घायल
पलासी. प्रखंड के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलो में मुसहरा गांव का रंजीत कुमार मांझी, फुलिया देवी,भागकजलेटा गांव की अनिता देवी,बरहट गांव का अजमल शामिल हैं. चारों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है