Araria Crime News: भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध की गयी गोलीबारी में दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि विवाद की शुरुआत दोनों पक्षों के बच्चों के आपस में किसी बात को लेकर भिड़ जाने के बाद झगड़ा गोलीबारी में तब्दील हुआ. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग व दूसरे पक्ष के दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गये. दो अन्य महिलाओं को भी लाठी डंडे की लगी चोट से वह जख्मी हो गयी.
Araria Crime News: घटना से पूरे गांव में मच गया हड़कंप
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया व स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गयी. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जहां गोली लगने से जख्मी सभी पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संतोष कुमार ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, एसआई राजनारायण यादव , अखिलेश कुमार, सिफैत यादव व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला नियंत्रण में है. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पांच बीघा जमीन का विवाद न्यायालय में है लंबित मामला बिसहरिया पंचायत वार्ड संख्या 7 अकरथापा का है. यहां गुरुवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झड़प हो गयी. जिसने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया.
Araria Crime News: पांच बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
बिसहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 7 के अकरथापा निवासी मो राशिद आदि के साथ गांव के ही सफी अहमद, रुहुल अमीन दोनों पिता मो स्वर्गीय हनीफ आदी का लगभग पांच बीघा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. मामला न्यायालय में लंबित है. बताया जाता है कि इस जमीन को एक पक्ष जोतना चाह रहे थे. इसको लेकर पिछले 15 दिनों से दोनों पक्षों के बीच तना तनी की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि यह भी बताया गया कि थाना के जनता दरबार से भी कुछ दिनों पूर्व दोनों पक्षों को शांति बहाल रखने के लिए कहा गया था. बावजूद एक पक्ष जमीन को जोतने व दूसरे पक्ष जमीन को नहीं जोतने देने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए आमादा थे. इस बीच गुरुवार को दिन के लगभग डेढ़ बजे किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बच्चे आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे.
Araria Crime News: दोनों पक्षों ने आपस में गोली चला दी
इसी दौरान एक पक्ष की महिला जैनब खातून पति स्व अली घास काट कर वापस घर लौट रही थी. झगड़ा होता देख वह बच्चों का विवाद को छुड़ाने लगी. इस बात की सूचना किसी ने एक पक्ष के मो राशिद के परिजनों को दे दिया. रशीद के परिजन भी वहां जुट गये, इसके बाद दोनों पक्षों में वाद विवाद शुरू हो गया. गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी में तब्दील हो गया. दोनों ओर से एक दूसरे पर गोलियां बरसाई जाने लगी. जिसमे एक पक्ष के 50 वर्षीय मो राशिद पिता स्व शहादत, 14 वर्षीय मो तारीक पिता मो साबिर, 16 वर्षीय तोहफा खातून पिता मो राशिद को गोली लगने से जख्मी हो गये. वहीं इस गोलीबारी की घटना में दूसरे पक्ष के 27 वर्षीय मो जाकिर अहमद पिता सफी अहमद, 18 वर्षीय मो हामिद पिता अनिसुर रहमान को गोली लगी. वहीं इस पक्ष की जैनब खातून पति स्व अली लाठी डंडे के चोट से जख्मी हो गये.
Araria Crime News: मौके पर पहुंची पुलिस
गोलीबारी की घटना की सूचना किसी ने भरगामा थाना के 112 नंबर पुलिस गाड़ी को दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई व दोनों पक्षों के भीड़ को तीतर भीतर किया. अन्यथा इससे भी भयावह स्थिति हो सकती थी.इसके बाद ग्रामीण के सहयोग से सभी घायलों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए अररिया हायर सेंटर रेफर कर दिया.