सीएनजी लिख कर टैंकर से हो रही है शराब की तस्करी फोटो:46- गिरफ्तार शराब तस्कर की जानकारी देते एसपी अमित रंजन. प्रतिनिधि, अररिया असम से एक सीएनजी गैस टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार लायी जा रही थी जिसे गठित टीम ने एनएच 57 के यूपी निवासी दो तस्करों के साथ गैस टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. गुप्त सूचना मिलने पर एसपी अमित रंजन ने कार्रवाई करवाते हुए शराब बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में नरपतगंज थानाध्यक्ष व डीआइयू अररिया की एक संयुक्त टीम गठित की. गिरफ्तार दोनों तस्कर में यूपी के हापुड़ जिला अंतर्गत गढ़मुक्तेश्वर थाना के फुलरी निवासी फैज पिता इस्तेखार व सलमान खान पिता सयासुदीन को एक ट्रक में भारी मात्रा में कुल 5004 लीटर विदेशी शराब व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्कर ट्रक में मॉडलिंग करके सीएनजी गैस टैंकर नुमा डांचा बनाकर शराब तस्करी की जा रही थी. बताया गया कि उक्त शराब मामले में नरपतगंज थाना पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है, साथ ही शराब तस्करों के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकाश, पुअनि श्याम बाबू कुमार, पुअनि अमित कुमार, सअनि अशोक प्रसाद, डीआइयू शाखा के पुअनि विवेक प्रसाद सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे. शराब तस्कर अपना रहे नये-नये हथकंडे शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए व बंगाल, आसाम, झारखंड, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश या अन्य राज्यों से बिहार में शराब की खेप को सही सलामत गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण गत दिनों में भारी मात्रा में दूसरे राज्य से ला रहे शराब की खेप को नरपतगंज थाना पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब व तस्करों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें गत दिनों मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट से तो उत्पाद विभाग ने केला लोड पिकअप वाहन से शराब बरामदगी की है. वहीं ट्रक पर ले जा रहे ट्रांसफार्मर से भी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की जा चुकी है. ज्ञात हो कि सूबे में शराबबंदी के बाद देसी, विदेशी शराब व नशीले मादक पदार्थ के साथ ही प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है