17- अररिया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट का जिला सम्मेलन रविवार को शुरु हुआ. सुभाष चौक स्थित पेंसनर भवन में झंडोत्तोलन व पुष्पांजलि के साथ सम्मेलन का उद्घाटन महासंघ के अध्यक्ष रामबली प्रसाद ने किया. महासंघ के चौथे महा सम्मेलन में संघ से जुटे जिले भर से आये शिक्षक व विभिन्न विभाग में कर्मियों ने भाग लिया. महासंघ के अध्यक्ष ने मौके पर अपने संबोधन में कर्मचारी आंदोलन का इतिहास व महासंघ की स्थापना के उद्देश्य विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष व आंदोलन के बाद ही हमें वेतन, भत्ता, अनुकंपा व 60 वर्षों तक स्थाई नौकरी की सुविधा हासिल हो पाई है. मौके को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव रामविलास यादव ने अपने वाजिब हक के लिये महासंघ की जारी लड़ाई को उनकी पार्टी सड़क से संसद तक अपना समर्थन करती है. भाकपा माले के जिला सचिव डॉ कैप्शन एसआर झा ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारी मजदूर की श्रेणी में हो हीं आते हैं. सभी वामपंथी पार्टी हमेशा से किसान व मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ती रही है. उन्होंने महासंघ से जुड़े कर्मियों को अपने हितों की रक्षा के लिये एकजुट होकर एक बड़े आंदोलन की नीव रखने का आह्वान किया. ताकि राज्य व केंद्र की सरकार को उनके आगे झुकना पड़े. उन्होंने कहा कि मजदूरों को श्रमिकों को आज तक जो भी अधिकार मिले हैं. उनके लिए उन्हें खड़े संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा है. अपने हक व अधिकारों की रक्षा के लिए एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. इस दौरान रामबली प्रसाद, प्रेमचंद्र सिंह, लवकुश सिंह, बानेश्वर वर्मा, हीरानंद पासवान, रवीश कुमार यादव, अजीत कुमार सिंह, पूजा कुमारी, विनीता कुमारी, कुमारी रानी सहित महासंघ की अन्य सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संयोजन दामोदर शर्मा ने किया. —————— 470 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार नरपतगंज. फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घूरना-अंचरा सड़क मार्ग में भवानीपुर के समीप 470 बोतल नेपाली शराब बरामद कर थाना लाया. जबकि शराब तस्कर पुलिस को देखते ही बाइक से शराब लदी बोरा गिराकर फरार हो गया. बोरा की तलाशी लेने पर 470 बोतल शराब जब्त कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है