13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को दें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा : बीडीओ

मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का रखें ध्यान

बीडीओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण 47 कुर्साकांटा. सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सहित सरकार के स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में हाल के दिनों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों को विद्यालय निरीक्षण का जिम्मा दिया गया है. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक विद्यालय खुटहरा का निरीक्षण किया. जिसमें विद्यालय में कुल नामांकित छात्र, उपस्थित छात्र, शौचालय, साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक बिंदुओं का निरीक्षण किया गया है. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि विद्यालय का निरीक्षण के क्रम में प्रधान अध्यापक रविंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. वहीं बीडीओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय खेसरैल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद संबंधित प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में सुचारू रूप कक्षा संचालन सुनिश्चित करने, शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचे, विद्यालय की शैक्षणिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने, छात्रोपस्थिति अधिक से अधिक हो को लेकर शिक्षकों को छात्रों को प्रेरित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया है. वहीं प्राथमिक विद्यालय खुटाहरा के निरीक्षण के बाद ग्रामीणों ने वीडियो को साधुवाद दिया है व स्कूल में सुचारू से पठन-पाठन कराने की अपील की है. ———————– बच्चों की उपस्थिति में करें सुधार: बीडीओ फोटो:48- विद्यालय का निरीक्षण करते सिकटी बीडीओ परवेज आलम. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज आलम ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. डीपीओ मध्य विद्यालय मुरारीपुर, मध्य विद्यालय पहाड़ा, सहित लगभग एक दर्जन विद्यालय का निरीक्षण कर उसका भौतिक रूप से जायजा लिया. विद्यालय निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, विद्यालय व शौचालय की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया. कुछ विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया. शिक्षकों ने बताया कि पोषक क्षेत्र में लगातार अभिभावकों व बच्चों को स्कूल उपस्थिति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. बीडीओ ने विद्यालय प्रधान से कहा कि 90 प्रतिशत से कम की उपस्थिति होने पर वेतन बाधित हो सकती है, इसी तरह बच्चों की उपस्थिति बनाये रखें. उन्होंने विद्यालय प्रधान को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर बल दिया, साथ ही मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, एगमार्क युक्त मसाले, किचन की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिया. ————— निरीक्षण में एक शिक्षिका अनुपस्थित फोटो:49- विद्यालय की जांच करते बीडीओ शशिभूषण सुमन. प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा बीडीओ जब विद्यालय के औचक निरीक्षणको लेकर निकले तो उन्हें एक शिक्षिका अनुपस्थित मिलीं. वहीं कुछ विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम पायी गयी. भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय सिमरबनी में सोमवार को दिन के 12:20 में बीडीओ शशिभूषण सुमन ने निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों से पढ़ाई संबंधित पूछताछ, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नामांकित 471 बच्चों में से 230 बच्चे उपस्थित पाये गये. जबकि 11 शिक्षक में से एक शिक्षिका प्रियंका कुमारी विद्यालय से बिना सूचना की अनुपस्थित पायी गयी. जबकि दो शिक्षक शिक्षण संबंधित प्रशिक्षण के लिए गये हुए थे. निरीक्षण के दौरान प्राय: मासिक व त्रैमासिक मूल्यांकन होता है. जबकि कॉपी का मूल्यांकन नहीं किया गया था. बीडीओ ने पत्रकारों को बताया कि विद्यालय की जांच के दौरान कुछ कमियां पायी गयी हैं. जिसके लिए प्रधानाध्यापक को दिशा निर्देश दिया गया है, बच्चों की उपस्थिति भी कम पायी गयी है. इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें