26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण कार्य में अनियमितता, ग्रामीण आक्रोशित

प्रखंड क्षेत्र पथराहा पंचायत के वार्ड 14 स्थित शेख टोला में कब्रिस्तान के चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है.

प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र पथराहा पंचायत के वार्ड 14 स्थित शेख टोला में कब्रिस्तान के चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है. चहारदीवारी निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता के सवाल पर ग्रामीणों द्वारा अंगुलियां उठाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से संवेदक मानक का उल्लंघन कर रहे हैं. इससे यह साफ जाहिर होता है कि यह निर्माण के बाद ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. चहारदीवारी निर्माण में घटिया निर्माण को लेकर पथराहा गांव के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए काम को रुकवा दिया था. ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से जांच कर नियमों को ताक पर रखकर हो रहे निर्माण कार्य को नियमानुसार कराने की मांग की. उसके बाद भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधर नहीं होना प्रशासन की उदासीनता कहे या संवेदक की व्यवस्था लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कब्रिस्तान चहारदीवारी में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर पिछले मंगलवार को दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर पहुंचकर विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया था. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में गृह विभाग के विशेष विभाग के तहत संचालित कब्रिस्तान योजना संख्या 2023-2024 घेराबंदी कार्य जो 32 लाख 98 हजार 599 रुपये की राशि से संवेदक परवेज आलम के द्वारा कराया जा रहा है. इतना ही नहीं चल रहे निर्माण कार्य में बगल के सुरसर नदी का मिट्टी युक्त लोकल बालू का प्रयोग करते हुए घटिया निर्माण कराया जा रहा है. जो आने वाले समय में कभी भी ध्वस्त हो सकता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से निर्माण कार्य किया जा रहा है वैसे में कभी भी चहारदीवारी टूटने की आशंका बनी रहेगी. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है. वहीं संवेदक ने बताया कि निर्माण कार्य सही ढंग से कराया जा रहा है. वहीं विभाग के जेइ रंजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. निर्माण स्थल का जांच कर रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. सड़क दुर्घटना में दो घायल परवाहा. रानीगंज प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजू कुमार के द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल में ठेकपुरा वार्ड संख्या 17 निवासी श्यामसुदन झा व बाइक चालक हरिपुर निवासी जय किशोर ऋषिदेव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें