फोटो:-1-प्रदर्शन करती जीविका दीदी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के भागकोहलिया में जीविका संकुल स्तरीय संघ कि जीविका दीदियों ने विभिन्न मांगों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. जीविका दीदियों का कहना है कि सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के बजाए कटौती की जा रही है. तीन महीने पूर्व में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. आश्वासन देने के बावजूद सरकार आपने वादे से मुकर रही है. इसके अलावा जीविका कर्मचारियों को आधिकारिक दस्तावेज व पहचान पत्र नहीं प्रदान किया जा रहा है. इस कारण सर्वे व अन्य सरकारी कार्यों में कठिनाइयां होती है. जीविका दीदियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं की जाती हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. ———- कटिहार अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग फारबिसगंज. पहली बार फारबिसगंज के रास्ते कटिहार से अमृतसर के लिए 05736 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी पहली ट्रिप में बुधवार की देर रात्रि फारबिसगंज स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से लगभग 25 मिनट पूर्व ही पहुंच गयी, जहां एनएफ. रेलवे के लोको पायलट ने आगे का चार्ज इसी रेलवे के लोको पायलट को सौंपा. रेलवे के दोनों जोन के पायलट व सहायक लोको पायलट गार्ड व ट्रेन के रनिंग स्टाफ को फारबिसगंज स्टेशन पर रेल संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने स्वागत करते हुए उनका मुंह मीठा कराया. इस संदर्भ में इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के संयोजक विनोद सरावगी का कहना है कि इस ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए आने वाले समय में इस स्पेशल ट्रेन को नियमित करके त्रिसप्ताहिक परिचालन करें. आने वाले चार सप्ताह तक आरक्षण प्रतिक्षारत हो गया है. वहीं डीआरयूसी सदस्य बच्छराज राखेचा ने इस ट्रेन के वर्तमान रैक को एलएचबी में बदलकर चलाए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है