प्रतिनिधि, फारबिसगंज. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे प्रशासन के द्वारा जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच परिचालित हो रही 15723 /15724 एक्सप्रेस ट्रेन को 01 अगस्त से 31 अक्तूबर तक लगातार तीन महीने के लिए कटिहार मुकरिया रेल खंड में टीआरएस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया है. इसे लेकर लेकर रेल यात्रियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है. बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने कहा है कि ऐसा लगता है कि सोची समझी साजिश के तहत इस ट्रेन को बार-बार रद्द किया जा रहा है. आने वाले समय में जब दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ आदि महापर्व को लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती है तो वैसे में सिलीगुड़ी की ओर जाने के लिये इस एकमात्र महत्वपूर्ण ट्रेन को लगातार तीन महीने के लिये त्योहारों के मौसम में रद्द किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी व रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे इस ट्रेन के साथ यह सौतेला पूर्ण रवैया अपना रहा है. रेल सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल कृष्ण साहू व चंदन भगत कटाक्ष कहते हैं कि चुनावी मौसम में झुनझुना बजाने के लिये यह ट्रेन दी गयी थी. रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा व सचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल का कहना हैं कि बार-बार इस ट्रेन को निरस्त किये जाने से रेल उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर शीघ्र ही संघर्ष समिति आंदोलन की रूपरेखा बना रही है. विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के बटराहा स्थित मदरसा इस्लामियां के मदरसा के शिक्षकों ने कार्यक्रम आयोजित कर सिकटी विधायक को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाये जाने पर बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने बताया कि पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसका इमानदारीपूर्वक निर्वहन किया जायेगा. मौके पर मौलाना इलियास सल्फी, मो अफजल हुसैन, मो शाहजहां, मास्टर मो अब्दुल हन्नान, मो नौशाद अली, अब्दुल हक, मो तनवीर आलम, मो फिरोज आलम, मौलवी फजलुर्रहमान, मौलवी आमिर हुसैन, मो कसीमुद्दीन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है