फोटो:1- कानूनी जानकारी देते संचालन पैनल के लोग. प्रतिनिधि, अररिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिले के अररिया प्रखंड अंतर्गत बटुरबाड़ी पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. इस विधिक शिविर का संचालन पैनल अधिवक्ता अखिलेश कुमार झा ने करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को कानूनी जानकारी प्रदान की. उनका सहयोग पीएलबी परमानंद मंडल उर्फ बबलू ने करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को जागरूकता अभियान की विशेष जानकारी दी. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में मुखिया अंबारी खातून, उप सरपंच मो मुर्शीद आलम, सरपंच रेहाना खातून व दर्जनों ग्रामीण लोग मौजूद थे. —————— बिजली की आंख मिचौनी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो:2- बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन. प्रतिनिधि, भरगामा एक सप्ताह से भीषण गर्मी व भारी उमस के बीच बिजली की आंख मिचौनी से भरगामा प्रखंड के लोग परेशान हैं. इसको लेकर धनेश्वरी पंचायत के ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर कर प्रदर्शन किया है. वहीं बिजली की निर्वाध आपूर्ति बहाल नहीं होने से लोगो की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. दिन तो दिन अब रात में भी गर्मी ने लोगों का चैन छीन लिया है. बावजूद इसके बिजली विभाग की मनमानी के कारण आम लोग सांसत में पड़ गये हैं. इस बीच बीते तीन दिनों से लोगों को बेतहाशा गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं रात में भी उमस भरी गर्मी में भी इजाफा होने से लोग परेशान रहे. लोगों को समझ में नही आ रहा है कि बारिश के इस मौसम में भी गर्मी से कब छुटकारा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है