पलासी. पलासी अंचल में कार्यरत चौरी पंचायत के राजस्व कर्मचारी विकास कुमार ने कथित गलत काम करवाने को लेकर दुर्व्यवहार करने व धक्का- मुक्की करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें चौरी वार्ड संख्या एक के दिलीप कुमार साह को आरोपित बनाया गया है. घटना बीते 13 सितंबर की बतायी गयी है. दर्ज मामले में सूचक बने राजस्व कर्मचारी ने उल्लेख किया है कि चौरी गांव का दिलीप कुमार साह मुझे बार-बार विभिन्न नाजायज काम करने हेतु बाध्य करता है. नामांतरण वाद संख्या 3912/23 – 24 के तहत उनके द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया था. जांचोपरांत पाया गया कि उक्त भूमि पर उनका शांतिपूर्ण दखल-कब्जा नहीं है. फिर भी उनके द्वारा गलत ढंग से धमकी देकर मुकदमा दायर करने का हवाला देते हुए दबाव बनाया गया. मना करने पर बीते 13 सितंबर अपराह्न खेखवा चौक पर अभद्र व्यवहार व धक्का – मुक्की की. साथ ही अंचल कार्यालय जाकर सीओ पर गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला गया. वहीं थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. —————— एक वारंटी गिरफ्तार पलासी. पलासी पुलिस ने छापामारी के दौरान एक वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है .यह जानकारी थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने देते हुए उन्होंने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये वारंटी में मो सिरवान गांव दिघली शामिल हैं. ————————— भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक दूसरे पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें प्रथम पक्ष के जगन्नाथ मंडल ने पलासी थाना कांड संख्या 323 /24 के तहत मकान ढ़लाई के लिए करवा रहे सेटरिंग के क्रम में मारपीट सहित लूटपाट कर ट्रैक्टर पर सामान ले जाने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में मुखिया सहित दो दर्जन लोगों को नामजद व 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें भीखा पंचायत के मुखिया मोहनियां गांव निवासी मो आदिल, मो. नईम उद्दीन, मो. मिन्हाज, मो. काशीब, मो. कैशर, इजहार सहित दो दर्जन नामजद सहित 150 अज्ञात को आरोपित किया गया है.दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि पलासी मुख्यालय स्थित मेरे घर के बगल में निजी जमीन पर पूर्व से घर बना हुआ है. जिसका ढ़लाई करवाने के लिए कई दिनों से सेटरिंग करवा रहा था. इसी क्रम में लाठी – डंडा सहित अन्य हथियारों से लैश होकर उक्त लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर आये. आते ही अपशब्द का प्रयोग करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट करने लगे. मना करने पर मारपीट करने लगे. इस दौरान जेब से नकदी भी छिनताई करते हुए बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही उक्त लोगों ने करीब पचास क्विंटल छड़, सीमेंट, सेटरिंग का सामान भी ट्रैक्टर पर लोडकर लेकर चले गये. वहीं दूसरे पक्ष से बनी हैरुण निशा ने पलासी थाना कांड संख्या 324 /24 के तहत जमीन हड़पने की नीयत से रात में घर बनाने, मना करने पर अभद्र व्यवहार, पुत्र के साथ मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को नामजद सहित डेढ़ – दो सौ अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. जिसमें जगन्नाथ मंडल, सीताराम मंडल, संतोष यादव सहित अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. घटना बीते 13 सितंबर संध्या की बतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है