23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने सीएम से की मांस फैक्ट्री बंद कराने की मांग

मांश फैक्ट्री के कारण होती है परेशानी

फोटो-22-विद्यासागर केसरी, फारबिसगंज विधायक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के हलहलिया पंचायत में चल रहे मांस फैक्ट्री जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हलहलिया पंचायत के सुकसेना गांव के बिचो-बीच तीन पशु वधशाला वर्ष 2014 से संचालित है. वर्ष 2015-16 से लगातार विधानसभा में प्रश्नकाल शून्यकाल व ध्यानाकर्षण सहित मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र की लगभग 3000 लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आज तक पशुवध शाला बंद नहीं हो सका. इस कारण पशु वधशाला से निकलने वाले दुर्गंध से स्थानीय लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इस दौरान संवैधानिक प्रक्रिया के तहत एक बार प्रदूषण बोर्ड से जांच भी करायी गयी. इसका भी नतीजा सिफर निकला. पशु वधशाला से निकलने वाले दुर्गंध की वजह से आसपास के 10 पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस तरह का पशु वधशाला निर्जन स्थानों पर खोला जाना चाहिए. जबकि तीन वधशाला रिहायशी इलाके में संचालित है. जो मानक के विपरीत है. इसके लिए हजारों लोग पलायन के लिए बाध्य हो रहे हैं. इस अविलंब बंद कराने की मांग विधायक ने मुख्यमंत्री से की है. ———- भारत सरकार के संयुक्त सचिव का किया भव्य स्वागत फोटो-23-संयुक्त सचिव को बुके देकर सम्मानित करते मुखिया व अन्य. परवाहा. शुक्रवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत में भारत सरकार के मत्स्य विभाग के संयुक्त सचिव नीतू कुमारी प्रसाद एक निजी कार्यक्रम में अपने संबंधी के घर आई हुई थी. भारत सरकार के मत्स्य विभाग के संयुक्त सचिव का कोशकापुर दक्षिण में आगमन होने की सूचना जब लोगों को मिली तो काफी संख्या में लोग संयुक्त सचिव से मिलने पहुंचे. उन्होंने लोगों से कृषि के साथ साथ मछली पालन,डायरी,बकरी पालन व इस तरह के अन्य का रोजगार सृजन करने को लेकर युवाओं से आगे आने की अपील की ताकि युवा व समाज का विकास हो सके उन्होंने इस तरह का रोजगार के लिए पंचायत वासियों को हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने की आश्वासन दिया. वहीं मुखिया कुणाल कृष्ण गुड्डू,विशुनदेव मंडल,प्रतापचंद मंडल,सुधांसु मंडल,पिंटू मंडल,रौशन कुमार,इंजीनियर चंद्रकेतु रमण, हरिंदन सिंह,प्रवीण कुमार,मिथिलेश कुमार आदि ने संयुक्त सचिव को बुके व डायरी देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें