मैंने जो वायदा किया उसे पूरा किया, 2025 में अब रेल में बैठ कर सफर करेंगे आप: सांसद फोटो:44-उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक व जिप अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के मेंहदीपुर में बुधवार को जिला परिषद योजना से लगभग 55 लाख की लागत से सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, जिप सदस्य रघुनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. शिलान्यास में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने की तो मंच संचालन की एचके सिंह ने किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा की. सांसद श्री सिंह ने बताया कि रेल लाइन जो कि सपना बना था, अब रेल निर्माण कार्य पूर्ण होने की ओर है. वहीं सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने कहा कि गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी को जोड़ने वाली सिक्स लेन की सड़क कुर्साकांटा से होकर ही गुजरेगी. जिससे क्षेत्र में रोजी रोजगार का सृजन हो सकेगा. इधर जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने बताया कि जिला परिषद की योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में चहारदीवारी निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण सहित अन्य योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. इस मौके पर जिप सदस्य रघुनाथ सिंह, रूपम झा, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, भास्कर ठाकुर, डायरेक्टर सौरभ कुमार सिन्हा, बीडीओ नेहा कुमारी, बीसी श्यामनंदन प्रसाद, पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, संतोष साह, रमेश साह, संजय सिंह, बीएचएम अबू सूफियान अली, मनोज कुमार साह, मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर, दिलीप दीक्षित, डीएन सिंह, दीपचंद साह, राजकुमार साह, प्रकाश सिंह, मो शाहजहां सहित काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है