15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अररिया के रानीगंज में युवक को गोलियों से छलनी किया, बहियार में शव मिलने से फैली सनसनी

Bihar News: बिहार के अररिया में एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया गया. युवक का शव गुरुवार की सुबह को लोगों ने देखा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar News: अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का राज कायम हो गया है.पुलिस बीते सात अगस्त को मवेशी व्यापारी बाबुल अख्तर हत्या कांड व लूटकांड का सफल उद्भेदन भी नहीं कर पाई कि फिर 21 अगस्त यानि कि बुधवार की देर रात्रि को रानीगंज थाना क्षेत्र के बिस्टोरिया पंचायत व हसनपुर सीमा के समीप हसनपुर वार्ड संख्या एक फरियानी नदी के किनारे मुनकाहा घाट बहियार में एक तीस वर्षीय युवक को पांच गोली मारकर मौत का घाट उतार दिया गया.

नदी किनारे बहियार में दिखी लाश तो जुटी भीड़

गुरुवार की सुबह में युवक की लाश बहियार में लोगों के द्वारा देखा गया. नदी किनारे बहियार में शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. घटनास्थल पर मृतक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गया. मृतक युवक रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा पंचायत के वार्ड संख्या तीन बड़ी रामपुर निवासी अफरोज आलम का पुत्र अमरोज आलम उम्र लगभग (30 वर्ष) है.

ALSO READ: पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास के बगल में चोरी, पूर्व मंत्री की बेटी के घर को चोरों ने खंगाला

पांच गोली मारने की चर्चा, शव के बगल में बाइक भी मिली

घटनास्थल पर मृतक अमरोज के शव से 50 फीट की दूरी पर उसकी पल्सर बाईक (BR38 AE 3197) भी सड़क पर गिरी पड़ी थी. मृतक युवक को एक गोली जांघ में,एक गोली पीठ में ,एक गोली गर्दन में ,दो गोली सर में कुल पांच गोली लगी होने की बात घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताई जा रही है. लगातार रानीगंज थाना क्षेत्र में हो रही हत्या से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश घटनास्थल पर साफ दिख रहा था.

फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते हीं रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार,सहायक थानाध्यक्ष पूनम कुमारी,सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों के संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं सूचना में फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए सैंपल एकत्रित किया.जिसके बाद रानीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है.

बोले थानाध्यक्ष…

इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है,पुलिस घटना के हर बिंदु पर छानबीन कर रही है,जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें