13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, पति व ससुर गिरफ्तार

पिता ने हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी

दहेज में दो लाख नकद व बुलेट बाइक की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित मृतका के पिता ने बसमतिया थाने में पति सहित तीन पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी फोटो-12-मृतका का फाइल फोटो. फोटो-13-बसमतिया में लोगों की भीड़. फोटो-14-पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता-पुत्र. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना क्षेत्र के बसमतिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ में शनिवार को दहेज के लिए 28 वर्षीय विवाहिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका बसमतिया वार्ड संख्या 08 निवासी 28 वर्षीय बुलबुल देवी पति कुंदन यादव है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची बसमतिया पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता भुवनेश्वरी यादव ने बसमतिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मृतका के पति कुंदन यादव, ससुर महानंद यादव, सास कौशल्या देवी को नामजद आरोपित बनाया है. मृतका के पिता भुवनेश्वरी यादव ने आवेदन में बताया कि उनकी बेटी बुलबुल देवी का विवाह दो वर्ष पूर्व में बसमतिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी कुंदन यादव पिता महानंद यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के समय समर्थ के अनुसार दहेज दिये थे. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले कम दहेज देने की बात कहकर मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. शादी के बाद दहेज में दो लाख रुपये व एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे. मेरे असमर्थता जताये जाने पर मेरी बेटी को मायके नहीं आने देते थे. उसे मारपीट व प्रताड़ित किया करता था. शनिवार को दामाद कुंदन यादव, ससुर महानंद यादव , सास कौशल्या देवी, मेरी बेटी को पहले बेहरहमी से मारपीट की. उसके बाद फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतका के पिता ने बताया कि शनिवार की दोपहर हमें फोन कर जानकारी दी कि आपकी बेटी भाग गयी है. मुझे शक होने लगा कि मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाये. उसके बाद तुरंत घर से अपने सहयोगियों के साथ बसमतिया के लिए निकल गये. बसमतिया पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी है. उसके बाद मृतका के ससुराल वाले शव को छिपाने का प्रयास करने लगे. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिी. जिसके बाद बसमतिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसके आलोक में कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या मामले में महिला के पति कुंदन यादव व ससुर महानंद यादव को गिरफ्तार कर उसे आवश्यक पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ————————————— एफएसएल टीम ने कई बिंदुओं पर की जांच नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ में दहेज को लेकर पति सास ससुर के द्वारा 28 वर्षीय विवाहिता की हत्या मामले में जहां बसमतिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या में शामिल पति व ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं हत्या मामले के बाद बसमतिया थानाध्यक्ष की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या मामले की एफएसएल टीम ने कई बिंदुओं पर जांच की. मालूम हो कि घटना के बाद मृतका के पिता ने निष्पक्ष जांच के आग्रह पर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के सूचना पर भागलपुर ब्रांच के अररिया एफएसएल की टीम ने बसमतिया वार्ड संख्या 8 पहुंचकर विवाहिता हत्या मामले की गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल किया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें