17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग की हत्या का आरोपित नेपाल निवासी गिरफ्तार

हत्या कर शव झाड़ी में फेंक देने के मामले हुई गिरफ्तारी

सिकटी. कुचहा के सिमलबनी गांव में नाबालिग के शव की बरामदगी मामले में सिकटी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. सिकटी पुलिस मामले में नामजद को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया है. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि निवासी हत्यारोपित सिकटी स्थित मस्जिद के निकट से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अगस्त 2024 में कुचहा पंचायत अंतर्गत सिमलबनी गांव में सीमा सड़क के उत्तर झाड़ी से एक नाबालिग का शव बरामद हुआ था. मृतका के पिता समेत स्वजनों ने हत्या कर शव फेंक देने की आशंका जतायी थी. मृतका पलासी थाना क्षेत्र के फुलसरा गांव के अकलीमुद्दीन की पुत्री रौशनी (15) थी. ग्रामीणों ने शव देखकर स्वजन व पुलिस को घटना की सूचना दी. मृतका के फूफा का घर सिमलबनी गांव में है, उसका ननिहाल भी इसी गांव में है. यहां वह बराबर आती रहती थी. इस मामले में नेपाल सिकटी क्षेत्र के अबुसलीम, उसके भाई अबुनसर व पिता बुचुन को नामजद बनाया गया था. इसमें बुचुन पिता कैलु सिकटी वार्ड संख्या 08 मोरंग नेपाल निवासी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. अबुसलीम व उसका भाई अब भी फरार है. रौशनी पर शादी का दबाव बनाने व हत्या करने की बात उसके पिता ने पुलिस को बतायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें